
कैटरीना कैफ।
दीपिका पादुकोण से लेकर कियारा आडवाणी तक पिछले दिनों बॉलीवुड की कई टॉप अभिनेत्रियों ने फैंस को गुड न्यूज दी। अब बॉलीवुड की एक और टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के मां बनने की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं और अक्टूबर-नवंबर में मां बन सकती हैं। कैटरीना लंबे समय से लाइमलाइट से भी दूर हैं, वह किसी पार्टी-इवेंट में नजर नहीं आई हैं। ‘द बैड्स ऑफ बॉलुवीड’ के प्रीमियर में भी विक्की कौशल अकेले ही पहुंचे थे, जिसके बाद कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहें और तेज हो गईं। इस बीच कैटरीना कैफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैंस का कहना है कि कैटरीना पक्का प्रेग्नेंट हैं।
बेबी बंप के साथ कैटरीना की तस्वीर वायरल
कैटरीना या विक्की कौशल की ओर से अब तक प्रेग्नेंसी की न्यूज की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, ऐसे में फैंस का मानना है कि हो सकता है कपल सीधे बच्चे के आने का ऐलान करे। लेकिन, अब कैटरीना की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैंस का मानना है कि कैटरीना और विक्की जल्दी ही प्रेग्नेंसी अनाउंस कर सकते हैं। वायरल हो रही तस्वीर में कैटरीना बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं और इसी वायरल तस्वीर ने प्रेग्नेंसी रूमर्स को बढ़ावा दे दिया है।
कैटरीना ने कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट!
रेडिट पर वायरल हो रही इस तस्वीर में कैटरीना कैफ मरून रंग के गाउन में फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं। उनके साथ फोटोग्राफर भी नजर आ रहे हैं और फोटो में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है। हालांकि, ये किसी ऐड शूट का हिस्सा लग रहा है। ये कैटरीना के फोटोशूट की BTS फोटो है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि हो सकता है कि कैट अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियों से अलग किसी विज्ञापन के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर सकती हैं।
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स
कैटरीना लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं और पब्लिक इवेंट्स से भी दूर हैं। जुलाई में कैटरीना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह ओवरसाइज्ड शर्ट में नजर आई थीं और हाल ही में NDTV की रिपोर्ट में विक्की और कैटरीना के एक करीबी सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं और अक्टूबर-नवंबर के बीच कैटरीना-विक्की अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत कर सकते हैं। बता दें, कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन अब तक दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है।