
सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी
भारत के बैडमिंटन सुपरस्टार सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी इस समय चाइना मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों ने चीन के शेनझेन में जारी चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को सीधे गेम में हराया। इसके साथ ही सात्विक और चिराग लगातार दूसरे मेंस डबल्स के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे।
सेमीफाइनल का दबाव झेल नहीं पाए मलेशिया के प्लेयर्स
भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल मैच में आक्रामक रुख अपनाया। मलेशियाई खिलाड़ी आरोन सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान लय में नहीं दिखे। पहले गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक समय तक आरोन और सोह की जोड़ी ने लगातार चार अंक लेकर 10-7 की बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद मलेशिया के खिलाड़ी आरोन ने कई गलतियां की और सात्विक और चिराग ने उसका फायदा उठाते हुए शानदार वापसी की। ब्रेक तक मलेशियाई खिलाड़ियों के पास एक अंक की बढ़त थी।
सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में भी दिखाया जबरदस्त खेल
ब्रेक के बाद आरोन नेट पर फिर लड़खड़ा गए और इससे भारतीयों को फिर से बढ़त मिल गई। सात्विक ने इसके बाद लगातार स्मैश लगाए और उन्होंने भारत को 18-14 से आगे कर दिया। सात्विक के शानदार रिटर्न ने उन्हें चार गेम प्वाइंट दिलाए जिससे उन्होंने पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सात्विक और चिराग ने 5-2 की बढ़त को 8-2 तक पहुंचाया। ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी 11-6 की बढ़त बनाए थे। भारतीय जोड़ी ने फिर 15-9 की बढ़त में इजाफा करवाते हुए इसे 16-12 तक पहुंचा दिया। अंत में मलेशियाई खिलाड़ियों से एक बार फिर गलती हुई और उसका फायदा उठाते हुए भारतीय जोड़ी मुकाबला जीत गई। यह सेमीफाइनल मुकाबला लगभग 41 मिनट तक चला।
फाइनल में भी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे सात्विक और चिराग
गौरतलब है कि सात्विक-चिराग हाल ही में हांगकांग ओपन का फाइनल में हार गए थे। अब वे चाइना मास्टर्स टूर्नामेंट में खिताब जीतकर इसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे। फाइनल में उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से हो सकता है, ऐसे में सात्विक-चिराग को फाइनल में जीत दर्ज करने के लिए इसी फॉर्म को बरकरार रखना होगा। फाइनल में सात्विक और चिराग कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
(INPUT: PTI)
यह भी पढ़ें:
कब और कितने बजे शुरू होगा सुपर-4 का ये महामुकाबला, कहां देख पाएंगे Live Streaming