
स्मार्ट टीवी पर ऑफर
55 इंच के Smart TV को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू हो रही हैं। नई दरें लागू होने के बाद कई ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी काफी सस्ते में मिलेंगे। वहीं, Amazon पर 23 सितंबर से शुरू होने वाले सेल में इन स्मार्ट टीवी की कीमत में और भी कटौती कर दी गई है। 55 इंच की बड़ी स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी को आप हजारों रुपये सस्ते में घर ला सकेंगे। अमेजन ने अपकमिंग सेल में स्मार्ट टीवी की डील्स भी रिवील कर दी है, जिसमें प्राइस कट के अलावा बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
LG
दक्षिण कोरियाई कंपनी LG के 55 इंच वाले UR75 सीरीज के 4K Ultra HD Smart LED टीवी को लॉन्च प्राइस से 44% तक सस्ते में खरीदा जा सकेगा। 71,990 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्ट टीवी महज 39,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। अपकमिंग सेल में यह और भी सस्ते में मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी में 20W का साउंड आउटपुट दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी WebOS पर काम करता है। इसमें Netflix, Amazon Prime Vide, JioHotstar जैसे प्रीइंस्टॉल्ड OTT ऐप्स दिए गए हैं।
Acer
Acer का 55 इंच वाला 4K Ultra HD Smart LED टीवी को 54% तक सस्ते में खरीद सकेंगे। यह स्मार्ट टीवी 28,866 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 62,999 रुपये है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफर्स भी दिए गए हैं। इस टीवी में 24W आउटपुट साउंड, टू-वे ब्लूटूथ, WiFi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
अमेजन सेल स्मार्ट टीवी ऑफर
Hisense
Hisense के 55 इंच वाले 4K Ultra HD Smart QLED TV को 38,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह टीवी 44% सस्ते में खरीदा जा सकेगा। स्मार्ट टीवी की कीमत में 31,000 रुपये की कटौती की कई है। इसके अलावा टीवी की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इस स्मार्ट टीवी में भी 24W का साउंड आउटपुट मिलेगा। इसके अलावा यह डॉल्वी एटमस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, डॉल्वी विजन जैसे फीचर्स से लैस है।
Toshiba
Toshiba के 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। टीवी की कीमत में 53% की कटौती की गई है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। यह स्मार्ट टीवी भी 24W के आउटपुट साउंड, डॉल्वी एटमस, बिल्ट-इन अलेक्सा जैसे फीचर्स से लैस है।
यह भी पढ़ें –
Apple ने कर दिया बड़ा खेल, भारत में लॉन्च किया छोटी बैटरी वाला iPhone 17 Pro?