
अक्षय कुमार।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय और अरशद की ये फिल्म एक तरफ सिनेमाघरों में दर्शकों को गुदगुदा रही है तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार ने इंडिया टीवी के फेमस शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की और उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सभी का बेबाकी से जवाब दिया। शो में उन्होंने अपनी जल्दी उठने की आदत से लेकर अपनी फेवरेट हीरोइन तक के बारे में भी बात की। अक्षय कुमार ने अपने करियर में सबसे ज्यादा फिल्में करीना कपूर के साथ की हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की उनकी फेवरेट हीरोइन करीना नहीं बल्कि कोई और ही एक्ट्रेस हैं।
अक्षय कुमार की फेवरेट हीरोइन
इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने जब अक्षय से पूछा कि वह अपनी पसंदीदा हीरोइन किसे मानते हैं, तो बिना देरी किए अक्षय ने कैटरीना कैफ का नाम ले लिया। अक्षय ने सवाल का जवाब देते हुए कहा- “मैंने लगभग सभी हीरोइनों के साथ काम किया है, लेकिन मेरी पसंदीदा हीरोइन कैटरीना हैं।”
अक्षय कुमार के साथ काम करने से डरती हैं हीरोइनें?
रजत शर्मा ने इसी दौरान अक्षय कुमार से कहा- ‘मैंने सुना है कि ज़्यादातर हीरोइनें आपके साथ काम नहीं करना चाहतीं क्योंकि उन्हें सुबह 5 बजे जल्दी उठना पड़ता है?’ इसके जवाब में अक्षय कहते हैं- ‘आपने गलत सुना है। यह बिल्कुल उल्टा है। किसी भी हीरोइन से पूछिए, वे मेरे साथ काम करके बहुत खुश होती हैं। हाल ही में मैंने जब ‘गुड न्यूज’ की थी तो करीना ने अपने पति सैफ को बोला था- ‘यार मजा आता है। पहला शॉट सुबह 8 बजे होता है और 11.30 या 12.30 बजे तक पैक-अप हो जाता है। मैं घर लौट आती हूं और अपने बच्चों के साथ रह पाती हूं।’ इससे बेहतर क्या हो सकता है?’
अक्षय ने गिनाए सुबह शूटिंग के फायदे
अपनी बात जारी रखते हुए अक्षय आगे कहते हैं- ‘अब, इसके क्या फायदे हैं? सुबह के समय ट्रैफिक कम होता है, आप अपनी शूटिंग पर जल्दी पहुंच जाते हैं, और दोपहर 2 बजे तक, जब पैक-अप होता है, तब ट्रैफिक कम होता है। आपको पूरा दिन खाली मिलता है, आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ रह सकते हैं, और जो भी आप करना चाहे कर सकते हैं।’
हर फिल्म में नई हीरोइन को क्यों रखते हैं
रजत शर्मा ने अक्षय कुमार से अगला सवाल किया- अगर सब बड़ी-बड़ी हीरोइन आपके साथ काम करना चाहती हैं, तो आप लगभग हर फिल्म में नई हीरोइन को क्यों रखते हैं? जवाब में सुपरस्टार ने कहा- ‘देखिए उस हिसाब से अगर आप देखा जाए तो मैं नए-नए डायरेक्टर्स भी लेता हूं। मुझे बहुत गर्व है इस पर, क्यों ना लूं, मुझे वो काम के लालची लगती हैं। मैं नए डायरेक्टर्स को लेता हूं। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मैंने इस इंडस्ट्री में आए 26 नए निर्देशकों के साथ काम किया है। मैं पुराने निर्देशकों के साथ ही काम क्यों करता रहूं? नए निर्देशकों को मौका क्यों न दूं? क्या यह सही नहीं है?’
ये भी पढ़ेंः
‘आप की अदालत’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, देखिए आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर
आप की अदालत: स्मृति ईरानी को किसने दी एक्टिंग छोड़कर मंत्री बनने की नसीहत? किया खुलासा