
आप की अदालत में अक्षय कुमार
सुपरस्टार अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन चंद कलाकारों में से हैं, जो 3 दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 19 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस बीच अक्षय कुमार ने इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की, जहां उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इसी दौरान उन्होंने सेट से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी साझा किए।
जब प्रसाद कहकर सारा को खिला दी लहसुन
रजत शर्मा ने अक्षय कुमार से उनकी मजाक की आदत का जिक्र करते हुए कहा- आपकी मजाक करने की आदत सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं। सेट पर भी आप ऐसा करते हैं। सारा अली खान बता रही थीं कि आपने उनको प्रसाद कह के लहसुन खिला दिया। जवाब में अक्षय ने कहा- “हुआ होगा। देखिए, मजाक करना अच्छी बात है। अभी थोड़ी देर पहले मुझसे ये पूछा गया कि मैं खुद को फिट और यंग कैसे रखता हूं? ये सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज है हंसना, मजाक करना। ये सबसे अच्छी दवा है। लेकिन ऐसा मजाक जो किसी को नुकसान न पहुंचाए, जो किसी को बुरा ना लगे, किसी के दिल पे ना लगे। उसको लहसुन ही खिलाया ना तो ये उसकी सेहत के लिए भी अच्छी बात है और फिर बाद में उसे मेरे साथ ही सीन करना था। अगर मुंह से लहसुन की खुशबू या बदबू आए तो मुझे ही आएगी।”
घड़ियां चुराना
रजत शर्मा ने कहा- आपके मजाक पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर सेट पर अक्षय से हाथ मिलाओ तो उसके बाद अपनी घड़ी और अंगूठियां गिन लेनी चाहिए। अक्षय कुमार ने जवाब में कहा- ‘हां, मैंने अमिताभ साहब की घड़ी निकाल ली थी। मुझे आता है कि लोगों को बिना पता लगे उनकी घड़ियां कैसे चुराई जाती हैं। ये मैंने सीखा था क्योंकि कुछ ऐसी चीजें निकालने के लिए ऐसी कोई नब्ज़ दबानी पड़ती है। मैं आपकी भी घड़ी निकाल सकता हूं, किसी की घड़ी निकाल सकता हूं। लेकिन मैंने कभी अपने पास नहीं रखा। जिनकी घड़ी निकाली उन्हें वापस दे दी।’
क्या कभी ट्विंकल की घड़ी चुराई है?
जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी वाइफ की घड़ी निकालने की कोशिश की है? जवाब में उन्होंने कहा- ‘मैं अगर वो कोशिश करूंगा तो वो मेरी जिंदगी निकाल लेगी।’ इसी बीच एक दर्शक ने अक्षय कुमार से बड़ा ही मजेदार सवाल किया। दर्शक ने सुपरस्टार से पूछा- “क्या आपने प्रधानमंत्री की घड़ी चुराई?” इसके जवाब में अक्षय ने कहा- “मुझे देश से बाहर निकालना है?” ये सुनते ही ऑडियंस ठहाके लगाकर हंसने लगी।
ये भी पढ़ेंः
‘आप की अदालत’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, देखिए आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर
आप की अदालत: स्मृति ईरानी को किसने दी एक्टिंग छोड़कर मंत्री बनने की नसीहत? किया खुलासा