
‘आप की अदालत’ में अक्षय कुमार
Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के स्पेशल शो ‘आप की अदालत’ में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी पढ़ाई से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। उन्होंने ‘आप की अदालत’ के कटघरे में इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना किया। इस शो में अक्षय ने अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को शेयर किया और अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वह 7वीं क्लास में फेल हो गए थे तब उनके पिता ने उनसे क्या सवाल किया था।
क्या अक्षय का पढ़ाई में मन नहीं लगता था?
अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’थियटर्स में आ चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी परफॉर्म कर रही है, लेकिन हाल ही में एक्टर ने ‘आप की अदालत’ शो में अक्षय ने सभी को पर्सनल लाइफ के कुछ अनसुने किस्से बताए। जब उनसे रजत शर्मा शर्मा ने पूछा कि क्या अक्षय का पढ़ाई में मन नहीं लगता था? इस पर उन्होंने कहा, ‘एक बार पिता ने मेरे से पूछा कि मैं क्या बनना चाहता हूं तो मैंने सीधे तौर पर उनसे कहा कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं। मेरे मन नहीं लगता था पढ़ाई में क्योंकि बचपन से ही एक्टर बनाना था।’
7वीं फेल थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि जब वह 7वीं क्लास में फेल हो गए थे तो उनके पिता ने उन्हें दो-तीन थप्पड़ भी मारे थे। उस दिन को याद करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मेरे पिता ने गुस्से में कहा था क्या करना चाहते तो मुझे नहीं लगता तुम कुछ कर सकते हो या फिर करियर में कुछ बन सकते हो।’ इस पर सुपरस्टार ने अपने पिता से कहा, ‘मैं अब पढ़ाई नहीं करना चाहता हूं। बस एक्टिंग करना चाहता हूं।’
ये भी पढ़ें-