
ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक सौदे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टिकटॉक सौदा जल्द ही होने वाला है और निवेशक इसके लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए टिकटॉक सौदे को अमेरिका में परिचालन जारी रखने के लिए मंजूरी दे दी है। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने टिकटॉक सौदे को मंजूरी दे दी है। हम इस सौदे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। हमें इस पर हस्ताक्षर करने होंगे; यह एक औपचारिकता हो सकती है।”