‘अपना करियर खुद बर्बाद कर दिया’, विनोद खन्ना के बेटे संग किया डेब्यू, ब्लॉकबस्टर देकर गायब हुई एक्ट्रेस, अब…


Rimi Sen- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SUBHAMITRA03
रिमी सेन की डेब्यू फिल्म थी हिट।

करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ जैसी टॉप बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने 2000 के दशक की शुरुआत में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिन्होंने अपनी सुंदरता, अभिनय और आकर्षण से दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया। ये अभिनेत्रियां अब भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। 2000 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड ने एक और नए चेहरे का स्वागत किया, जिसने अपनी खूबसूरती से लेकर अपनी कॉमिक टाइमिंग तक से इन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया। आज इस खूबसूरत हसीना का बर्थडे है। हम बात कर रहे हैं रिमी सेन की, जिनका असली नाम शुभमित्रा सेन है। आज यानी 21 सितंबर को रिमी का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

रिमी सेन का जन्म

रिमी सेन का जन्म 21 सितंबर 1981 को कोलकाता के एक बंगाली वैद्य परिवार में हुआ था। उनक असली नाम शुभमित्रा सेन है, लेकिन फिल्मों में एंट्री के दौरान ही उन्होंने अपना नाम बदलकर रिमी कर लिया। रिमी ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया और पढ़ाई के दौरान क्लासिकल डांस भी सीखती रहीं। वह बचपन से ही हीरोइन बनने के सपने देखती थीं और ये सपना लेकर 2000 के दशक की शुरुआत के दौरान मुंबई आ गईं।

हिट फिल्म से किया डेब्यू

रिमी सेन ने 2003 की हिट फिल्म ‘हंगामा’ से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उनके साथ विनोद खन्ना के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना और आफताब शिवदसानी जैसे कलाकार नजर आए। इस फिल्म की सफलता के बाद रिमी के पास ऑफर्स की लाइन लग गई और जल्द ही उन्होंने खुद को बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया। लेकिन, अपनी बढ़ती लोकप्रियता और और कई सफल फिल्मों के बीच, अपने करियर के पीक पर उन्होंने ऐसा फैसला लिया जिसने सबको चौंका दिया। एक्ट्रेस ने एकाएक ही फिल्मों से दूरी बना ली।

मॉडलिंग से हुई जर्नी की शुरुआत

रिमी सेन के मनोरंजन जगत में शुरुआत मॉडलिंग के साथ हुई, जिसने उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचाया। उनकी पहली फिल्म हंगामा थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद वह कई बिग बजट फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘धूम’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गोलमाल’ और ‘क्योंकि…’ जैसी फिल्में शामिल हैं। गोलमाल में अपने ह्यूमर से रिमी ने दर्शकों को खूब हंसाया और दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं।

करियर के पीक पर अभिनय से बनाई दूरी

रिमी सेन ने अपने करियर के पीक पर ही अभिनय से दूरी बना ली। इसके बारे में रिमी ने खुद बात भी की थी। उन्होंने नवभारत टाइम्स से बातचीत में कहा था- ‘मैंने अपना करियर खुद बर्बाद कर दिया।’ एक्ट्रेस ने इसकी वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि कई हिट्स देने के बावजूद वह एक ही तरह के रोल मिलने से परेशान हो गई थीं। उन्हें ऐसा लगने लगा था जैसे उन्हें टाइपकास्ट किया जा रहा है और इसीलिए अपने करियर के पीक पर होने के बाद भी उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

अब इतनी बदल गईं रिमी सेन

रिमी 2015 में बिग बॉस सीजन 9 का भी हिस्सा रह चुकी हैं और सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं। रिमी सेन पिछले दिनों अपने बदले अवतार को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं। उनकी हालिया तस्वीरों-वीडियो को देखा जाए तो उनका चेहरा काफी बदला-बदला लगता है। एक्ट्रेस का बदला लुक देखकर कुछ यूजर्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि रिमी ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। हालांकि, रिमी ने खुद इन अफवाहों का खंडन किया था और बताया था कि उन्होंने बोटोक्स, फिलर्स और पीआरपी ट्रीटमेंट कराया है।

ये भी पढ़ेंः

हिना खान से लेकर रिमी सेन और श्रीसंत तक, ‘बिग बॉस’ के लिए इन सेलेब्रिटीज को मिला खूब सारा पैसा

Bigg Boss 19: अजय देवगन के ‘पहला तू’ हुक स्टेप पर काजोल और सलमान खान ने किया डांस, मजेदार वीडियो हो रहा वायरल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *