अभिषेक और गिल की तूफानी बैटिंग, भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में 6 विकेट से पीटा


IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : AP
इंडिया बनाम पाकिस्तान

एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को बेहद आसानी से 6 विकेट से हराया। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रन का टारगेट रखा था। इस टारगेट को टीम इंडिया ने सिर्फ 18.5 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली। वह इस मैच में भारत के लिए जीत के हीरो रहे। भारत ने जीत के साथ सुपर-4 का आगाज किया है, वहीं इस एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की दूसरी जीत है। इससे पहले ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।

साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान के लिए लगाया अर्धशतक

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फखर जमान 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए, 21 के स्कोर पर उनका विकेट गिरा। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब के बीच 71 रन की साझेदारी हुई। अयूब 21 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने भी 21 रन का योगदान दिया। हुसैन तलत ने इस मैच में सभी को निराश किया। वह 11 गेंदों में 10 रन ही बना पाए। अंत में सलमान अली आगा ने 17 और फहीम अशरफ ने 8 गेंदों में 20 रन बनाकर पाकिस्तान के स्कोर को 170 के पार पहुंचाया। भारत की गेंदबाजी की बात करें तो वहां शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

रन चेज के दौरान भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप की। अभिषेक शर्मा ने इस दौरान 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वह 39 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं उनके जोड़ीदार गिल 28 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए। नंबर तीन पर बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वह तीन गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। सैमसन जिन्होंने ओमान के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया था, वह इस मैच में 17 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने। अंत में हार्दिक और तिलक भारत को जीत दिलाकर वापस लौटे। तिलक वर्मा 30 और हार्दिक 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *