
शाही खानदान से थी ये हीरोइन
अदिति राव हैदरी से लेकर सैफ अली खान तक, फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं जो राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। आज ये सितारे फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। लेकिन, क्या आप हिंदी सिनेमा की उस खूबसूरत हसीना के बारे में जानते हैं जो भारतीय नहीं बल्कि ईरान के शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री शकीला की, जिन्होंने ईरान के शाही खानदान से होते हुए बॉलीवुड में कदम रखे और देव आनंद की ‘सीआईडी’ के गाने ‘आंखों ही आंखों में इशारा हो गया’ में अपनी मनमोहक अदाओं से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीआईडी का दूसरा गाना ‘लेके पहला पहला प्यार’ भी हिट रहा, जिसमें शकीला और देव आनंद की जोड़ी नजर आई।
सिंहासन की लड़ाई में गई परिवार की जान
शकीला ने बॉलीवुड के स्वर्णिम युग में अभिनय करियर की शुरुआत की और आज भी अपने लुभावने अंदाज, खूबसूरती और संघर्ष की कहानी से दर्शकों की प्रेरणा बनी हुई हैं। शकीला को बचपन में बादशाह बेगम के नाम से जाना जाता था, क्योंकि वह अफगानिस्तान और ईरान के शाही खानदान से ताल्लुक रखती थीं। उनके पूर्वज कभी राजगद्दी पर राज करते थे। शकीला तब बेहद कम उम्र की थीं, जब उनके दादा-दादी और माता-पिता ने सिंहासन की लड़ाई में अपनी जान गंवा दी, जिसके बाद शकीला अपनी बहनों और बुआ फिरोजा बेगम के साथ मुंबई आ गईं।
बुआ ने की देखभाल
मुंबई आने के बाद शकीला की बुआ ने ही उनकी और उनकी बहनों की देखभाल की और जब शकीला ने फिल्मों में एंट्री की तो वही उनकी मैनेजर भी थीं। जब शकीला ने फिल्मों का रुख किया तो उस दौर के मशहूर अभिनेता और निर्माता-निर्देशक गुरु दत्त ने उन्हें पहला ब्रेक दिया और उनकी क्षमता से इतने प्रभावित हुए की ‘सीआईडी’ में भी उन्हें कास्ट कर लिया। भले ही इन फिल्मों में शकीला सपोर्टिंग रोल में थीं, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह सफल रहीं।
इन फिल्मों में किया काम
शकीला के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया, जिनमें सुनील दत्त, शम्मी कपूर, देव आनंद जैसे स्टार्स का नाम शुमार है। वहीं उनकी फिल्मों की बात करें तो वह गुमास्ता (1951), राजरानी दमयंती (1952), सिंदबाद द सेलर (1952), शहंशाह (1953), आगोश (1953), राज महल (1953) और अरमान (1953) जैसी फिल्मों में काम किया। शकीला ने 20 सितंबर को 2017 में हार्ट अटैक के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया।