
मथरूम की जगह पहुंचा चिकन।
गौतम बुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक ने जोमैटो से वेजिटेरियन मशरूम डिश ऑर्डर की थी, लेकिन पैकेट खोलने पर उसमें नॉनवेज का पीस पाया गया। युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। युवक ने जोमैटो और संबंधित रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। वीडियो में युवक ने कहा कि वह शाकाहारी है और यह घटना उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोग जोमैटो से जवाब मांग रहे हैं।
मथरूम की जगह पहुंचा चिकन
दरअसल, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 का है। यहां डेल्टा-2 इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ ऑनलाइन फूड ऑर्डर के दौरान चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां युवक ने जोमैटो ऐप के माध्यम से वेजिटेरियन मशरूम डिश मंगाई थी। हालांकि जब उसे खाना डिलीवर हुआ और उसने पैकेट खोला तो युवक के होश उड़ गए। पैकेट के अंदर उसे चिकन नॉनवेज का पीस भेज दिया गया था। युवक का कहना है कि उसने ऑनलाइन डिलीवरी फूड ऐप के माध्यम से शाकाहारी मशरूम डिश मंगाई थी, लेकिन जब उसने पैकेट खोला तो उसमें नॉनवेज का पीस पाया गया। युवक ने थोड़ा खाना खा भी लिया, जिसके बाद उसे इसके बारे में पता चला।
शख्स ने की कार्रवाई की मांग
युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने बताया कि वह शाकाहारी है। इस घटना ने उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। युवक ने संबंधित रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा उसने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी लोग अब इस घटना के बाद कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला उपभोक्ता अधिकारों और ऑनलाइन फूड डिलीवरी की विश्वसनीयता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। (इनपुट- राहुल ठाकुर)
यह भी पढ़ें-
रोहिणी आचार्य का RJD से हुआ मोह भंग? लालू-राबड़ी-तेजस्वी की हटाई फोटो; कई नेताओं को किया अनफॉलो
DU के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ABVP का जलवा, सभी पदों पर किया क्लीन स्वीप