
अजमेर दरगाह के उत्तराधिकारी नसरुद्दीन चिश्ती
अजमेर: अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष अजमेर दरगाह के उत्तराधिकारी नसरुद्दीन चिश्ती ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के इतिहास में हमेशा रहा है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर पूरी दुनिया की नजरें रहती हैं। मौजूदा दौर में जो हालात हैं उसमें यह और महत्वपूर्ण है। जैसा कि आपने पिछले मैच में देखा कि भारत की खिलाड़ियों ने अपनी जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया था और पाकिस्तान के क्रिकेटरों से हैंड शेक नहीं करके अपना विरोध भी जताया था। इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
विरोध जताते हुए खेलें
उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम अभी उच्च स्तर पर खेल रही है। दुनिया की एक बेहतरीन टीम है और अभी इसका कोई मुकाबला नहीं है। दुआएं हैं कि अल्ला-ताला उनको जीत दे। वे एशिया कप को जीतकर आएं और उसे सेना को समर्पित करें। पिछली बार जिस तरह से विरोध दर्ज कराया था उसी तरह से इस बार भी विरोध दर्ज कराते हुए खेलें। पहलगाम हमले के बाद हमारे देश ने जो दुख झेला है, वह सभी के सामने है, और इसके लिए कौन जिम्मेदार था, यह भी स्पष्ट रूप से ज्ञात है।
आज होगा दोनों देशों के बीच मुकाबला
बता दें कि एशिया कप सुपर 4 के मैच में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने जा रहा है। इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। भारत और पाकिस्तान की टीम जब आमने-सामने होती हैं तो उनके खिलाड़ियों के बीच तनाव बना रहता है लेकिन इस बार यह नए स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके साथियों ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था जिससे नया बवाल पैदा हो गया। ऐसा समझा जाता है कि भारतीय टीम इस रविवार को भी पड़ोसी देश के खिलाफ इसी नीति को जारी रखेगी तथा हाथ मिलाना भी संभवत: आम बात नहीं होगी, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी और उनके समर्थक इस मैच को ‘‘द्वेषपूर्ण मैच‘‘ के रूप में देख रहे हैं।