प्रोफेसरों की लॉटरी! महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान- 5500 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की होगी भर्ती


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PEXELS.COM)
प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने ऐलान किया कि राज्य के प्रमुख कॉलेजों में मार्च 2026 से पहले 5,500 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी।

शनिवार को नांदेड़ में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री पाटिल ने बताया कि राज्य सरकार ने कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों के 5,500 पदों और 2,900 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। 

उन्होंने यह भी बताया कि वित्त और योजना विभागों ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही एक सरकारी आदेश (जीआर) जारी किया जाएगा और अगले साल मार्च से पहले सभी 5,500 रिक्त पदों को भर लिया जाएगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें?

बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करें। इसके बाद अपनी पसंद के विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करें। इसमें कम से कम 55% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 50%) होने चाहिए।

NET/SET/SLET परीक्षा

इसके बाद, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET- National Eligibility Test) पास करनी होगी। यह UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसे पास करना भारत के अधिकांश विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए अनिवार्य है।

वहीं, SET/SLET यह परीक्षा संबंधित राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। यदि आप केवल अपने राज्य के कॉलेजों में पढ़ाना चाहते हैं, तो यह परीक्षा पास करना भी पर्याप्त हो सकता है।

पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी अनिवार्य थी, लेकिन अब NET/SET/SLET उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पीएचडी की डिग्री होने से आपको प्राथमिकता मिलती है और आप सीधे प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर पद पर भी पदोन्नति पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

“बुरी चीजें होने वाली हैं”, डोनाल्ड ट्रंप ने बगराम एयरबेस को लेकर अफगानिस्तान को दी चेतावनी

दिल्ली-NCR में सताने लगी गर्मी, कैसा रहेगा आज का मौसम? जानें अन्य राज्यों का हाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *