
रिया चक्रवर्ती।
सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एकाएक खबरों में छा गईं। कोरोना के दौर में अभिनेता के मौत की सुई रिया चक्रवर्ती पर आ कर रुक गई। इस केस में रोज नई-नई जानकारियों ने लोगों के दिल और दिमाग में कौतूहल पैदा कर दिया और रिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन पर एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप था। अभिनेता की मौत के बाद रिया को जेल तक जाना पड़ा। हालांकि, उनकी मौत के 4 साल 6 महीने बाद एक्ट्रेस को CBI से क्लीन चिट मिल गई। अब एक्ट्रेस ने इस पूरी घटना को याद किया। उन्होंने उस पल को भी याद किया जब सुशांत की मौत मामले में उनके क्लीन चिट मिलने की खबर मिली। अब रिया ने बताया कि इस केस ने कैसे उनके और उनके परिवार के लिए सबकुछ बदलकर रख दिया।
क्लीन चिट मिलते ही रो पड़ी थीं रिया
रिया चक्रवर्ती ने एनडीटीवी के कॉन्क्लेव में इस पूरे केस को लेकर बात की और बताया कि जैसे ही उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में 4 साल 6 महीने बाद क्लीन चिट मिली, वह फफक-फफक कर रोने लगी थीं। उन्होंने कहा- ”उस दिन मेरे घर में हर कोई रो पड़ा। ये खबर मिलते ही मैंने अपने भाई शौबिक को गले लगाया और फूट-फूट कर रोने लगी। जब मैंने अपने पैरेंट्स की ओर देखा तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि उस एक केस के चलते हम सब हमेशा के लिए बदल गए हैं। अब हम पहले जैसे बेफिक्र नहीं रहे।’
क्लीन चिट मिलने पर नही हुई खुशी
रिया चक्रवर्ती ने बताया कि जब उन्हें सीबीआई की तरह से क्लीन चिट मिली तो उनके लिये ये बहुत ही अजीब अनुभव था। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा- ‘जब मुझे क्लीन चिट मिली तो मुझे क्लीन चिट मिली तो मुझे खुशी नहीं हुई थी। दरअसल, कहीं ना कहीं उस वक्त मेरे दिमाग में यही ख्याल था कि मेरा कोई करीबी मुझसे बहुत दूर जा चुका है और इस बात को अब कोई नहीं बदल सकता। लेकिन, अपने माता-पिता को लेकर मुझे थोड़ी राहत मिली थी। वह एक सोसाइटी में रहते हैं और लगातार लोगों का सामना करना पड़ता है। उनके लिए हालात मुश्किल हो चुके थे और क्लीन चिट मिलने के बाद मुझे लगा कि अब शायद वो थोड़ा अच्छा महसूस करेंगे और आजादी से बाहर निकल पाएंगे।’
परिवार के लिए हुई खुशी
रिया ने बताया कि उन्हें क्लीन चिट मिलने से थोड़ी राहत महसूस हुई, वो भी अपने पेरेंट्स के लिए। हालांकि, उन्हें कभी भी पूरी खुशी नहीं मिल सकती। वह कहती हैं – ‘मेरे आस-पास लोगों ने मुझसे कहा कि वह तुम्हारी वजह से नहीं गया है। मुझे भी हमेशा से पता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। लेकिन, जब क्लीन चिट मिली मुझे कोई खुशी नहीं हुई। मैं सिर्फ अपने माता-पिता के लिए खुश थी।’
ये भी पढ़ें-
तब्बू से कम हसीन नहीं हैं उनकी बड़ी बहन, कभी बॉलीवुड पर करती थीं राज, नाक पर रहता था गुस्सा