भारतीय टीम को ICC वनडे रैंकिंग में हुआ नुकसान, इंग्लैंड की टीम निकल गई आगे


deepti sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI
दीप्ति शर्मा

Indian Women Team ICC ODI Rankings: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 43 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा और इसी के साथ उसने सीरीज भी 1-2 से गंवा दी है। वनडे सीरीज में कई भारतीय प्लेयर्स ने प्रभावित तो किया, लेकिन टीम इंडिया जीत नहीं पाई। अब भारतीय टीम को सीरीज हार का खामियाजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में चुकाना पड़ा है और एक स्थान का नुकसान हुआ है।

तीसरे नंबर पर पहुंची भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है। इस समय उसके 126 रेटिंग अंक हैं। जब इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और उसके भी इस समय 126 रेटिंग अंक हैं। अगर भारतीय टीम तीसरे वनडे में जीत दर्ज कर लेती, तो रैंकिंग में नुकसान से बच सकती थी।

पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम

आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का दबदबा कायम है। टीम के पास नंबर-1 का ताज बना हुआ है और उसके इस समय 164 रेटिंग अंक हैं। 96 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड की टीम चौथे पायदान पर है। वहीं 93 रेटिंग के साथ साउथ अफ्रीकी टीम पांचवें नंबर पर है।

स्मृति मंधाना ने लगाया दमदार शतक

भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 412 रन बनाए थे। इसके बाद भारत के लिए स्मृति मंधाना ने दमदार शुरुआत की। उन्होंने 50 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। उन्होंने मैच में 63 गेंदों में ही 125 रन बनाए। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 52 रन और दीप्ति शर्मा ने 72 रनों का योगदान दिया। स्नेह राणा ने 35 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से भारतीय टीम ने टक्कर तो कड़ी दी, लेकिन टीम इंडिया टारगेट से पीछे रह गई और सिर्फ 369 रन बना सकी।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेशी गेंदबाज के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, भारत के खिलाफ मैच में कर सकते हैं बड़ा कारनामा

अर्शदीप सिंह के बाद अब हार्दिक पांड्या रचेंगे इतिहास, देखता रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *