Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के सपोर्ट में उतरी बहन, इन दो कंटेस्टेंट की लगाई क्लास


Abhishek Bajaj- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@HUMARABAJAJ24
अभिषेक बजाज

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19‘ छोटे पर्दे के साथ-साथ पीछले दो हफ्ते से टीआरपी में भी छाया हुआ है। बिग बॉस सीजन 19 के घर में कई ग्रुप और गेम प्लान सामने आए हैं, जहां प्रतियोगी एक-दूसरे के खिलाफ टास्क खेलते दिखाई दिए। इसके कारण उनके बीच कई बार झगड़ा और मनमुटाव भी देखने को मिला। इसी बीच, अभिषेक बजाज की बहन एकता बजाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अमाल मलिक और कुणिका सदानंद पर घर में उनके भाई को निशाना बनाने के लिए निशाना साधा है। उन्होंने अपने भाई के सपोर्ट में कुछ ऐसा कहा कि वो चर्चा का विषय बन गई।

अभिषेक बजाज की बहन ने अमाल-कुनिका को लगाई फटकार

‘बिग बॉस 19’ के नए कैप्टन अभिषेक बजाज की बहन एकता बजाज ने घरवालों के सामने अपने भाई का बचाव करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी के आधिकारिक हैंडल को टैग किया और अमाल मलिक को अभिषेक के लिए ‘अपमानजनक और अभद्र’ शब्दों के इस्तेमाल के लिए फटकार लगाई। एकता ने अमाल और कुनिका सदानंद दोनों पर आरोप लगाया कि वह खाने और टास्क को लेकर उनके भाई को बिना मतलब खरी-खोटी सुनाते हैं।

Abhishek Bajaj

Image Source : INSTAGRAM/@EKTABAJAJ

अभिषेक बजाज की बहन एकता का पोस्ट

एकता बजाज का फूटा गुस्सा

अभिषेक बजाज की बहन लिखा, ‘अमाल कई मौकों पर अभिषेक के साथ बहुत ही अपमानजनक और हिंसक रहे हैं और उनके लिए कई गंदे और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है। कुनिका जी, आप अभिषेक के चरित्र, गरिमा, ईमानदारी और परवरिश पर सवाल उठाने वाली कोई नहीं हैं। शर्मनाक व्यवहार! इस गरिमामय और सम्माननीय लड़के के बारे में नकारात्मक और झूठी बातें फैलाना बंद करें। इन लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। हमें आपके न्याय पर विश्वास है।’

अभिषेक बजाज के सपोर्ट में उतरे लोग

एकता के इस कड़े रुख पर ‘बिग बॉस 19’ के प्रशंसकों और दर्शकों की जमकर एक्स पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने अभिषेक का समर्थन किया है और उनके परिवार की उनके साथ खड़े होने के लिए प्रशंसा की है। कुछ लोगों ने इस बात पर बहस की है कि क्या इत तरह से घरवालों की आलोचना करना सही है। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ रहा है। घर में अभिषेक बजाज का नया चेहरा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी अभिषेक बजाज 24 घंटे से ट्रेंड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 19: नेहल चुडासमा का शो से कटा पत्ता! लेकिन इस ट्विस्ट से हो सकता है तख्तापलट, सीक्रेट रूम में फिर पकेगी खिचड़ी

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के संगीत सम्राट का निधन, कैंसर ने ली जान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *