
नेहल चुडासमा
‘बिग बॉस 19‘ में मॉडल नेहल चुडासमा के सफर ने अचानक हैरान करने वाला मोड़ ले लिया है। उन्हें मुख्य घर से निकालकर सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। इस वीकेंड का वार में खुद सलमान खान ने ऐलान किया कि नेहल घर से बेघर हो गई है, जिसके बाद वह अपनी सबसे अच्छी दोस्त फरहाना भट्ट के गले लगाकर रोते दिखाई दी। हालांकि, सच तो यह है कि उन्हें बिग बॉस ने सिर्फ सीक्रेट रूम में रखा है। इसके पहले फरहाना को इस रूम में भेजा गया था ताकि वह सबकी असलियत देख सकें। इसके बाद अब रियलिटी शो में नए मोड़ आने वाला है जो काफी मजेदार साबित होगा।
नेहल चुडासमा को सीक्रेट रूम में किया शिफ्ट
21 सितंबर, 2025 के एपिसोड में देखने को मिला कि सलमान खान ने जैसे ही सभी से पूछा कि इस बार कौन बेघर होगा तो आधे से ज्यादा लोगों ने कॉमेडियन प्रणित मोरे और नेहल का नाम लिया। वहीं, जब शो के होस्ट ने नेहल चुडासमा का नाम लिया तो उनकी दोस्त फरहाना भट्ट, बसीर अली और कुनिका सदानंद हैरान हो गए। वह खुद को रोक नहीं पाई और फरहाना से गले लगाकर रोने लगी। इसके बाद जब वह मुख्य द्वार से बाहर निकली तो बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में शिफ्ट कर दिया। इसका मतलब है कि सीक्रेट रूम में रहने के दौरान, नेहल साथी घरवालों की रणनीतियों और हरकतों पर उनकी जानकारी के बिना नजर रखेगी।
सलमान खान ने अशनूर की खोली पोल
शो में फिलहाल, नेहल, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, बसीर अली और प्रणित मोरे के साथ संभावित एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं। हालांकि, आज रात के एपिसोड में नेहल को छोड़ सभी नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हैं। रविवार को प्रसारित हुए ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने घर के बाकी सदस्यों के व्यवहार पर बात की और उन्हें चेतावनी भी दी। घर का माहौल तब बदल गया जब सलमान खान ने अशनूर कौर को फटकार लगाई क्योंकि उन्होंने अवेज दरबार से झूठ बोला था कि अभिषेक उनकी वजह से कैप्टन बने थे।
ये भी पढ़ें-
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के संगीत सम्राट का निधन, कैंसर ने ली जान