Nothing Phone 3a Pro में हुआ अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट, सस्ते में लाएं घर


Nothing Phone 3a pro- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
नथिंग फोन 3ए प्रो

Nothing के इस साल लॉन्च हुए मिड बजट स्मार्टफोन Phone 3a Pro की कीमत में भारी कटौती की गई है। नथिंग का यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिलेगा। 23 मार्च के फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहे बिग बिलियन डेज सेल में इस फोन की खरीद पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। नथिंग ने इस फोन को 12GB रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP के तीन कैमरे जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया था।

Nothing Phone 3a Pro पर ऑफर

नथिंग का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इस फोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में इस फोन की खरीद पर 5,000 रुपये बचाए जा सकेंगे है। नथिंग के इस फोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकेंगे। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 26,999 रुपये और 28,999 रुपये में खरीदे जा सकेंगे।

Nothing Phone 3a Pro के फीचर्स

इस फोन में 6.7 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें पांडा ग्लास मिलेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह Android 15 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करता है।










Nothing Phone 3a Pro फीचर्स
डिस्प्ले 6.7 इंच, 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
स्टोरेज 12GB, 256GB
बैटरी 5000mAh, 50W
कैमरा 50MP + 8MP + 50MP, 50MP
OS Android 15, Nothing OS 3

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, डुअल बैंड वाई-फाई, GPS, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें  50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें –

Samsung Galaxy S25 में अब तक का सबसे बड़ा Price Cut, हजारों रुपये मिलेगा सस्ता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *