
सैमसंग गैलेक्सी एस25
Samsung Galaxy S25 में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ सैमसंग का यह प्रीमियम फोन अब लॉन्च प्राइस से 12,000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकेगा। सैमसंग ने इस फोन को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। फेस्टिवल सेल में फोन की खरीद पर प्राइस कट के साथ-साथ बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। सैमसंग ने इसके अलावा अपने कई और प्रीमियम, मिड और बजट फोन की खरीद पर ऑफर की घोषणा की है।
Samsung Galaxy S25 में प्राइस कट
सैमसंग गैलेक्सी S25 के 12GB रैम + 256GB वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 79,999 रुपये थी। प्राइस कट के बाद इस फोन को 69,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। अमेजन पर इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकेंगे।
Samsung Galaxy S25 के फीचर्स
सैमसंग का यह फोन 6.2 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में FHD+ 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2340 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB रैम के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग का यह फोन 4000mAh की दमदार बैटरी और 25W वायर्ड के साथ 10W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
| Samsung Galaxy S25 | फीचर्स |
| डिस्प्ले | 6.2 इंच FHD+ AMOLED, 120Hz |
| प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
| स्टोरेज | 12GB + 512GB |
| बैटरी | 4000mAh, 25W |
| कैमरा | 50MP + 10MP + 12MP |
| OS | Android 15, OneUI 7 |
Galaxy S25 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन, 10MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में IP68 रेटिंग के अलावा Galaxy AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें –
OnePlus लाया दिवाली सेल, 12 हजार रुपये तक सस्ते में मिलेंगे प्रीमियम फोन
