‘दे कॉल हिम OG’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, पवन कल्याण का एक्शन देख रह जाएंगे दंग, इमरान हाशमी के लुक ने हिला दिया इंटरनेट


They Call Him OG Trailer- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM DVV ENTERTAINMENT
इमरान हाशमी और पवन कल्याण

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसने सोशल मीडिया और फिल्मी जगत में धूम मचा दी है। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पवन कल्याण एक बार फिर धांसू किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, इमरान हाशमी का भी ट्रेलर में काफी शानदार लुक देखने को मिला। एक्शन, ड्रामा और धमाके से भरपूर इस ट्रेलर में पवन कल्याण और इमरान हाशमी को साथ में देख फैंस के बीच जबरदस्त बज बन गया है।

ओजस गंभीरा बन लौटे पवन कल्याण

ट्रेलर में पवन कल्याण ओजस गंभीरा के रूप में बहुत ही खतरनाक एक्शन करते दिखाई दिए। उनका स्टाइल, धांसू बॉडी लैंग्वेज और दमदार डायलॉग ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि पवन कल्याण को इस अवतार में देखे हुए कई साल हो गए हैं। डेक्कन क्रॉनिकल ने कहा कि सुपरस्टार इस बार डबल धमाका करने वाले हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आने वाला है।

इमरान हाशमी ने किया धमाका

ट्रेलर में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के बीच की जबरदस्त टक्कर भी देखने को मिली। इमरान इसमें बेबाक और स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनके किरदार की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। अर्जुन दास, प्रकाश राज, प्रियंका अरुल मोहन और श्रीया रेड्डी भी अहम भूमिकाओं में हैं जो कहानी में गहराई जोड़ते हैं। बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी इन दिनों आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के कारण भी चर्चा में है, जिसमें उनका कैमियो और राघव जुयाल के साथ दिखाया गया है।

दे कॉल हिम ओजी कब होगी रिलीज

फिल्म के सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन आईएससी और मनोज परमहंस आईएससी ने सारे एक्शन सीन बहुत ही अच्छे से कैद किए हैं। एडिटर नवीन नूली के कट्स और थमन एस के बैकग्राउंड स्कोर ने इसमें जान डाल दी है। वहीं, इसके एक्शन कोरियोग्राफी की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के क्लाइमेक्स से की जा रही है। डीवीवी दानय्या और कल्याण दासारी द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित, ‘दे कॉल हिम ओजी’ 25 सितंबर, 2025 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 19: शुभी जोशी ने आवेज दरबार पर लगाया गंभीर आरोप, भड़की नगमा मिराजकर, कहा- ‘अगर यह रिश्ता…’

तब्बू से कम हसीन नहीं हैं उनकी बड़ी बहन, कभी बॉलीवुड पर करती थीं राज, नाक पर रहता था गुस्सा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *