इंदौर: रानीपुरा में भरभरा कर गिरा बहुमंजिला मकान, कई लोगों के दबे होने की आशंका-देखें वीडियो


इंदौर में बड़ा हादसा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
इंदौर में बड़ा हादसा

 

इंदौर के मध्य क्षेत्र के रानीपुरा स्थित कोष्टी मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 60 में सोमवार की रात लगभग पौने दस बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब जवाहर मार्ग पार्किंग के पास स्थित एक पांच मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। घटना सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इमारत में छह लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त अधिकतर लोग घर से बाहर निकले हुए थे, जिससे एक बड़े नुकसान से बचाव हो गया। फिर भी कुछ लोग मलबे में दब गए हैं, जिन्हें स्थानीय प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा तत्परता से बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

देखें वीडियो

सभी घायलों का इलाज जारी

डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायल फिलहाल सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के चलते इमारत में दरारें आ गई थीं, जो इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और कलेक्टर शिवम वर्मा मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी शुरू की। नगर निगम, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें पूरी तत्परता से मलबा हटाने और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

सामने आई बिल्डिंग गिरने की वजह

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिल्डिंग की हालत पहले से ही खराब थी और बीते कुछ दिनों से उसमें दरारें भी नजर आ रही थीं, लेकिन इस स्तर की दुर्घटना की किसी को उम्मीद नहीं थी। फिलहाल मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है और मौके पर मौजूद अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने आसपास के अन्य जर्जर भवनों की भी जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

(इंदौर से भरत पाटिल की रिपोर्ट)

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *