ऐश्वर्या राय को दी टक्कर, ‘जोश’ में शाहरुख खान को थप्पड़ जड़कर हुई फेमस, 20 साल कहां गुम है मासूमियत से दिल जीतने वाली हसीना


Shah rukh khan Priya Gill- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM JOSH FILM
शाहरुख खान और प्रिया गिल।

अगर आपने 90 के दशक की फिल्में देखी हैं तो ‘सिर्फ तुम’में संजय कपूर के साथ आरती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रिया गिल को भूल पाना आपके लिए भी मुश्किल होगा? फिर चाहे बात हो शाहरुख खान की फिल्म ‘जोश’ की या सलमान खान और नागार्जुन के साथ की गई अन्य फिल्मों की, प्रिया गिल ने अपने मासूम चेहरे, सौम्य अभिनय और सादगी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। लेकिन आज इस एक्ट्रेस का नाम शायद ही किसी फिल्मी चर्चा में सुनाई देता है। वे पिछले 20 सालों से न सिर्फ फिल्मों, बल्कि सोशल मीडिया और सार्वजनिक जीवन से भी पूरी तरह गायब हैं। अब वो कहां हैं और क्या करती हैं, ये उनके फैंस जानने के लिए बेकरार रहते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि उनका जीवन अब किस हाल में बीत रहा है।

मॉडलिंग से अभिनय तक का सफर

प्रिया गिल 1995 की फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इसके बाद उन्हें पहला फिल्मी मौका साल 1996 में अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’  में मिला, जिसमें वह चंद्रचूड़ सिंह के साथ नजर आईं। फिल्म ने औसत सफलता पाई, लेकिन प्रिया के अभिनय को सराहा गया। चार साल बाद साल 1999 में आई फिल्म’सिर्फ तुम’ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म में उनकी सादगी और भावनात्मक दृश्यों को देखकर दर्शक उनसे जुड़ाव महसूस करने लगे। सूट-साड़ी में बिना किसी मेकअप के नजर आईं प्रिया गिल लोगों के दिलों की धड़कन बन गईं।

Priya gill now

Image Source : TIMELESS MELODIES/FB

फैंस संग प्रिया गिल।

‘जोश’ में शाहरुख की हीरोइन

उसी साल 1999 में प्रिया गिल को बड़ा ब्रेक मिला फिल्म ‘जोश’ में, जहां उन्होंने शाहरुख खान की प्रेमिका का किरदार निभाया। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में ऐश्वर्या राय भी थीं, लेकिन शाहरुख की बहन के रोल में। कहा जाता है कि मेकर्स ने प्रिया को हीरोइन के रोल में इसलिए चुना क्योंकि उनकी छवि एक मासूम और सौम्य लड़की की थी, जो उस किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठती थी। यह उनके करियर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म का एक सीन आज भी काफी वायरल होता है, जिसमें प्रिया ने शाहरुख को थप्पड़ जड़ा था। जब एक्ट्रेस से सीन शूट कर रही थीं तो उन्हें कैमरामैन ने कहा था कि अब उनके से लड़कियां नफरत करने लगेंगी, क्योंकि उस दौर में शाहरुख की फैन फॉलोइंग जरा भी कम नहीं थीं और लड़कियों के बीच वो काफी पॉपुलर थे।

करियर की ढलान और फिल्मों से दूरी

इसके बाद प्रिया ने ‘बड़े दिलवाले’, ‘रेशम की डोरी’ और ‘दुश्मन दुनिया का’ जैसी कुछ और फिल्में कीं, लेकिन उनका करियर धीरे-धीरे ढलान पर आ गया। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने तेलुगू, मलयालम, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। ‘जी आयान नु’ (पंजाबी) और ‘पिया तोसे नैना लागे’ (भोजपुरी) जैसी फिल्मों में भी उन्हें लीड रोल तो मिला, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई जो उन्होंने शुरुआत में पाई थी। प्रिया गिल की आखिरी फिल्म 2006 में रिलीज़ हुई ‘भैरवी’ थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर हो गईं। खास बात यह है कि न तो उन्होंने कोई इंटरव्यू दिया, न ही सोशल मीडिया पर कोई उपस्थिति दर्ज कराई।

अब कहां हैं प्रिया गिल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया गिल अब डेनमार्क में बस चुकी हैं और एक शांत, निजी और शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। फिल्मों और ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह कट चुकीं प्रिया अब एक आम इंसान की तरह जिंदगी बिता रही हैं। वो उन सितारों में शामिल हैं जो एक समय पर बॉलीवुड का चमकता सितारा थीं, लेकिन फिर गुमनामी की दुनिया में खो गईं। पर उनके फैंस आज भी ‘सिर्फ तुम’ और ‘जोश’ जैसी फिल्मों में उन्हें याद करते हैं।

ये भी पढ़ें: डीवा वाली अदाएं, फैशन एक नंबर, बॉलीवुड हसीनाओं से कम नहीं है अरशद वारसी की बीवी

Jolly LLB 3 Box Office: पहले वीकेंड पर ही अक्षय कुमार ने जड़ा अर्ध शतक, तगड़ी कमाई से छा गए दोनों जॉली

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *