औरंगाबाद में बैडमिंटन खेलने के दौरान धड़ाम से गिरे पूर्व सांसद, खेल महोत्सव का Video हुआ Viral


khel Mahotsav Aurangabad, khel Mahotsav Aurangabad viral video, khel Mahotsav Aurangabad video, ex m- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
बैडमिंटन खेलते पूर्व सांसद।

Viral Video: भारत के अलग-अलग प्रांतों में खेलों को लेकर विशेष आयोजन होते रहते हैं। इन कार्यक्रमों में शहर की बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने पहुंचती हैं। इतना ही नहीं कई बार तो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुद भी खेलों में शरीक होकर लुत्फ उठाते हैं। बिहार के औरंगाबाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन यहां रंग में भंग उस वक्त पड़ गया जब पूर्व सांसद ने बैडमिंटन खेलते वक्त धड़ाम से गिर पड़े। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी शहर भर में दबी जुबान में खूब चर्चा है। 

ये है पूरा मामला 

औरंगाबाद शहर के इनडोर स्टेडियम में सोमवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद शंभूशरण पटेल पहुंचे थे। औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने बैडमिंटन खेलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्य सभा सांसद ने रैकेट को तेज मारकर पीछे फेंका। जैसे ही पूर्व सांसद ने रैकेट को अपने बैडमिंटन पर लेने के लिए पीछे गए वैसे ही वे धड़ाम से गिर पड़े और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि इस दौरान सांसद को विशेष चोट नहीं आई। 

बैडमिंटन खेलते वक्त रखनी चाहिए ये सावधानी 

बैडमिंटन खेलते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि चोटों से बचा जा सके और खेल का आनंद लिया जा सके। जैसे— खेल शुरू करने से पहले वार्म-अप करना चाहिए, सही बैडमिंटन रैकेट और जूते का उपयोग करना चाहिए, बैडमिंटन की सही तकनीक सीखनी चाहिए और उसका पालन करना चाहिए खासकर शॉट्स और मूवमेंट के दौरान, बैडमिंटन के नियमों का पालन करना चाहिए और खेल को सुरक्षित और उचित तरीके से खेलना चाहिए।

यह भी पढ़ें –


Mission Impossible फिल्म भोजपुरी में बनती तो कैसा होता Music, सुनकर बिना घुंघरू के ठुमकने लगे यूजर्स, मजेदार Video Viral   

 

भारतीय को पैसे की धौंस दिखा रहा था अमेरिकी व्लॉगर, अंकल ने जो किया देखकर हो गया इमोशनल, देखें Viral Video

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *