क्या सुलझ गया डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का झगड़ा? साथ दिखाई दिए, मुलाकात की वजह भी सामने आई


Donald Trump, Elon Musk- India TV Hindi
Image Source : X@ELONMUSK
ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क साथ दिखे

एरिजोना: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यूएस के एरिजोना में दोनों एक साथ बैठे दिखाई दिए और उन्होंने आपस में बातचीत भी की। बता दें कि इसी साल मई में मस्क ने ट्रंप सरकार से सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) प्रमुख के रूप में इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से दोनों के बीच गहरे मतभेद सामने आए थे। 

दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ खूब बयानबाजी भी की थी। ऐसे में ट्रंप सरकार से इस्तीफा देने के बाद मस्क और ट्रंप की ये पहली सार्वजनिक मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। 

क्या है मुलाकात की वजह? 

एलन मस्क ने खुद डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा “चार्ली के लिए”। दरअसल मस्क, चार्ली किर्क की स्मृति सभा में गए थे। यहीं उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई। 

इस मुलाकात की तस्वीर मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और व्हाइट हाउस के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने भी उनकी इस मुलाकात को उजागर किया। द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मारक समारोह ट्रंप और मस्क के पहले के तनावपूर्ण संबंधों में एक उल्लेखनीय सुधार का प्रतीक है।

चार्ली किर्क के साथ क्या हुआ था?

कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की यूटा वैली विश्वविद्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी थे और महज 31 साल के थे। इस हत्याकांड की अमेरिका में खूब चर्चा हुई थी और ट्रंप ने कहा था कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी। उन्होंने ये भी ऐलान किया कि जल्द ही चार्ली को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया जाएगा। इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, वह महज 22 साल का है।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *