जाह्नवी कपूर ने फिर खींचा ध्यान, मां श्रीदेवी की साड़ी पहन छाईं एक्ट्रेस, ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग में दिखा जलवा


janhvi kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI
जाह्नवी कपूर

करण जौहर ने सोमवार को मुंबई में फिल्म ‘होमबाउंड’ का ग्रैंड और सितारों से सजी स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की जो सिनेमाघरों में 26 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। इसमें जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा नजर आने वाले हैं। सोमवार, 22 सितंबर को फिल्म की एक स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी की साड़ी पहनकर सभी को चौंका दिया। श्रीदेवी ने दिसंबर 2017 में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के रिसेप्शन में यह नेवी ब्लू और गोल्डन कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी।

मां श्रीदेवी की तरह सजधजकर पहुंचीं जाह्नवी कपूर

फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग में जाह्नवी कपूर का ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला। प्रीमियर के लिए जाह्नवी कपूर ने अपनी की साड़ी पहनकर सभी को भावुक कर दिया। साथ ही एक ऐसा फैशन स्टेटमेंट पेश किया जो कभी उनकी दिवंगत मां दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी किया करती थी। एक्ट्रेस प्रीमियर के लिए एक शानदार शाही नेवी ब्लू और ब्लैक कलर की साड़ी में पहुंचीं, जिस पर बारीक गोल्डन की कढ़ाई की गई थी।

जाह्नवी को देख फैंस को आई श्रीदेवी की याद

इस लुक को पूरा करने के लिए जहां श्रीदेवी ने एक स्टेटमेंट नेकपीस पहना था। वहीं, जाह्नवी ने अपने इस लुक को बहुत कम एक्सेसरीज और अपने बालों का जूड़ा बनकर पूरा किया। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी मां की तरह ही ग्लोसी मेकअप किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। जाह्नवी को अपनी दिवंगत मां के आउटफिट में देखकर उनके प्रशंसक भावुक हो गए। एक नेटिजन ने कमेंट किया, ‘श्री देवी जी की याद आ गई।’ एक दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘यह श्रीदेवी का आउटफिट है जो उन्होंने विरुष्का के रिसेप्शन में पहना था।’

ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हुई ‘होमबाउंड’

नीरज घायवान द्वारा निर्देशित ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 में ऑफिशियल एंट्री मिली है। ‘होमबाउंड’ का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। इसके पहले नीरज की फिल्म को 2025 के टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय पीपुल्स चॉइस अवार्ड के लिए दूसरा स्थान दिया गया था। इतना ही नहीं इस फिल्म को कान्स प्रीमियर में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था।

ये भी पढ़ें-

ईशान-जाह्नवी की ‘होमबाउंड’ की रिलीज डेट आई सामने, कान्स में मिली थी 9 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन

Bigg Boss 19: कुनिका और जीशान में हुई जुबानी जंग, एक-दूसरे का किया अपमान, कहा- ‘थप्पड़ मार दूंगी’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *