‘धड़क 2’ से ‘सन ऑफ सरदार 2’ तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज, लिस्ट न करें मिस


OTT release of the week- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TRIPTI_DIMRI,@AJAYDEVGN
‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’

मार्वल की ‘फैंटास्टिक फोर रीबूट’ से लेकर नेटफ्लिक्स की जापानी सर्वाइवल थ्रिलर ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 तक, आने वाले हफ्ते में ओटीटी पर बहुत कुछ देखने को मिलेगा। धांसू ड्रामा और नए ओरिजिनल के साथ-साथ, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन कंटेंट भी उपलब्ध होंगे। 22 से 28 सितंबर के बीच ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की सूनामी आने वाली है। वहीं, सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्में भी अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। यहां जाने इस वीक कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आ रही हैं।

1. टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल (प्राइम वीडियो)


रिलीज डेट: 24 सितंबर

काजोल और ट्विंकल खन्ना एक नए टॉक शो की मेजबानी करते दिखाई देने वाली हैं, जिसमें सेलिब्रिटी इंटरव्यू के साथ-साथ बेबाक, बिना स्क्रिप्ट वाली बातचीत होने वाली है।

2. जानवर – द बीस्ट विदिन (जी5)

रिलीज डेट: 26 सितंबर


जी5 की धांसू क्राइम थ्रिलर, जिसमें सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार (भुवन अरोड़ा) एक आदिवासी कस्बे में हुई एक क्रूर हत्या की जांच करता है।

3. सरकीट (मनोरमामैक्स)

रिलीज डेट: 26 सितंबर


आसिफ अली अभिनीत यह एक मलयालम पारिवारिक ड्रामा है जो आपको बहुत पसंद आने वाली है। इसमें आसिफ अली के अलावा दिव्या प्रभा, ओरहान, दीपक परम्बोल, रेम्या सुरेश और प्रशांत अलेक्जेंडर हैं।

4. धड़क 2 (नेटफ्लिक्स)

रिलीज डेट: 26 सितंबर


साल 2018 की फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है जो तमिल फिल्म ‘पारियेरुम पेरुमल’ की रीमेक है। यह फिल्म भोपाल के बैकड्रॉप में नीलेश और विधि की प्रेम कहानी को दिखाती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर को देखने को मिलेगी।

5. हृदयपूर्वम (जियो हॉटस्टार/ओटीटी प्ले)

रिलीज डेट: 26 सितंबर


हृदयपूर्वम में संदीप नाम का एक अमीर बिजनेस मैन की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म 26 सितंबर से ओटीटी प्ले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध होगी।

6. सन ऑफ सरदार 2 (नेटफ्लिक्स)

रिलीज डेट: 26 सितंबर


विजय कुमार अरोड़ा की ये फिल्म कॉमेडी और इमोनशनल ड्रामे से भरपूर है जो अजय देवगन की 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

7. द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स (प्राइम वीडियो)

रिलीज डेट: 23 सितंबर


एमसीयू की 37वीं फिल्म फैंटास्टिक फोर को रीबूट करती है, जिसमें पेड्रो पास्कल, वैनेसा किर्बी, एबन मॉस-बैचराच और जोसेफ क्विन मुख्य भूमिका में हैं।

8. होटल कोस्टिएरा (प्राइम वीडियो)

रिलीज डेट: 24 सितंबर


अमाल्फी तट पर आधारित एक इतालवी एक्शन ड्रामा, जिसमें जेसी विलियम्स एक एक्स मरीन ऑफिसर की भूमिका निभाता है जो लापता होने के बाद एक रहस्य में फंस जाता है।

9. ऐलिस इन बॉर्डरलैंड – सीजन 3 (नेटफ्लिक्स)

रिलीज डेट: 25 सितंबर


नेटफ्लिक्स की जापानी सर्वाइवल थ्रिलर, एक डायस्टोपियन टोक्यो में सेट की गई है, जिसमें कई तरह के नए मोड़ देखने को मिलेंगे जो बहुत खतरनाक हैं।

10. हाउस ऑफ गिनीज (नेटफ्लिक्स)

रिलीज डेट: 25 सितंबर


पीकी ब्लाइंडर्स के निर्माताओं द्वारा निर्मित यह आयरिश ऐतिहासिक ड्रामा 1868 के डबलिन में गिनीज परिवार की विरासत की लड़ाइयों पर आधारित है।

ये भी पढ़ें-

‘दे कॉल हिम OG’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, पवन कल्याण का एक्शन देख रह जाएंगे दंग, इमरान हाशमी के लुक ने हिला दिया इंटरनेट

Bigg Boss 19: शुभी जोशी ने आवेज दरबार पर लगाया गंभीर आरोप, भड़की नगमा मिराजकर, कहा- ‘अगर यह रिश्ता…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *