पति संग रोमांस में लगी थीं हिना खान, बगल में बैठी शहनाज गिल ने फेर ली निगाहें, वीडियो देख बोले लोग-शर्म-हया कहां गई


Shehnaaz Gill hina khan rocky- India TV Hindi
Image Source : @HINAKHAAN83/INSTAGRAM
शहनाज गिल, हिना खान और रॉकी जयसवाल।

शहनाज गिल और हिना खान शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक फैशन इवेंट में नजर आईं। इस बीच दोनों का तालमेल भी देखने को मिला। दोनों एक-दूसरे से बातें करने में भी लगी रहीं। कभी हिना खिलखिला कर हंसी तो कभी शहनाज गिल। अब इसी दौरान का एक और वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद अपने रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो में हिना खान अपने पति रॉकी जयसवाल संग कुछ रोमांटिक पल बिताती दिख रही हैं। दोनों के बीच का रोमांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

वायरल हो गया हिना का वीडियो

सामने आए वीडियो में हिना खान के एक तरफ शहनाज गिल बैठी दिख रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके पति रॉकी जयसवाल बैठे हैं। हिना खान मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं, वो अपने पति को किस करती हैं, रॉकी भी उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं। कैमरे ने दोनों का प्राइवेट और रोमांटिक मोमेंट कैप्चर कर लिया है। कैमरों की नजरों में आने के बाद भी हिना खान रोमांच करने से नहीं हिचकीं और रोमांटिक होती रहीं। इस दौरान बगल में बैठी हिना खान शर्मा गईं और अपनी नजरें फेर लीं। जब तक हिना और रॉकी की रोमांस चला शहनाज ने अपनी नजरें दूसरी ओर ही रखीं।

यहां देखें वीडियो

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। एक  शख्स ने लिखा, ‘हिना खान कैमरे के सामने ऐसा क्यों कर रही हैं, इनकी शर्य-हया कहां चली गई। एक और शख्स ने लिखा, ‘शहनाज को देख कर बुरा लगता है, काश सिड भी उसके साथ ऐसे ही होता।’ एक नेटिजेन ने लिखा, ‘शहनाज को दिखा रही है, भगवान शहनाज की भी जोड़ी बना दें।’ एक यूजर ने लिखा, ‘अटेंशन सीकर है, घर में टाइम नहीं मिला क्या…पब्लिक को दिखाना जरूरी है।’ वहीं एक शख्स ने हिना के सपोर्ट में लिखा, ‘अब इनकी शादी हो गई है…ये कुछ भी कर सकते हैं…उन्हें अकेला छोड़ दो।’

सादगी से हिना ने की थी शादी

बीते साल हिना खान ने ऐलान किया था कि उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उनके जीवन के इस मुश्किल फेज में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी उनके साथ खड़े रहे। हर फेज में उन्हें संभालने वाले रॉकी को उन्होंने कुछ महीने पहले हमसफर के रूप में चुना और बेहद सादगी से प्राइवेट वेडिंग की। दोनों ही एक साथ कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  ऐश्वर्या को दी टक्कर, ‘जोश’ में शाहरुख को थप्पड़ जड़कर हुई फेमस, 20 साल गुम है मासूमियत से दिल जीतने वाली हसीना

डीवा वाली अदाएं, फैशन एक नंबर, बॉलीवुड हसीनाओं से कम नहीं है अरशद वारसी की बीवी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *