पत्नी के लव अफेयर से आहत पुष्पेंद्र ने दी जान, 3 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गई थी रजनी


प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी के हाथरस जिले के गढ़ी तमना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 33 वर्षीय पुष्पेंद्र के रूप में हुई है, जो बेलदारी का काम करता था। जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र की शादी करीब 9 साल पहले रजनी से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। 

मोहल्ले के ही युवक से चल रहा अफेयर

परिजनों का आरोप है कि रजनी का मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते वह पहले तीनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। सोमवार को पुष्पेंद्र सब्जी मंडी में पल्लेदारी करने वाले उसी युवक से मिलने गया। 

कमरे में फंसी के फंदे पर लटका मिला पुष्पेंद्र

बताया जा रहा है कि पत्नी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद पुष्पेंद्र घर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(रिपोर्ट- रवि चौधरी)

यह भी पढ़ें-

महिला ने गैंगस्टर को सुपारी देकर करा दी पति की हत्या, आरोपी गुजरात में गिरफ्तार

दहेज के लिए बहू को कोबरा सांप से डसवाया, हंसते रहे ससुराल वाले, सात लोगों पर FIR दर्ज

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *