‘फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्थापना नहीं होगी…’, नेतन्याहू उठाएंगे जवाबी कदम, कहा- दुनिया हमारी बात सुनेगी


israeli pm benjamin Netanyahu Palestinian state- India TV Hindi
Image Source : AP
नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्थापना से किया इनकार।

मध्य एशिया इस वक्त वैश्विक राजनीति का केंद्र बन गया है। इजरायल की ओर से गाजा में हमास के खिलाफ चलाए जा रहे सैन्य अभियान के बीच ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने फिलिस्तीन को एक राष्ट्र यानी देश के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपना रुख साफ कर दिया है और कहा है कि फिलिस्तीनी राष्ट्र की “स्थापना नहीं होगी।

क्या बोले बेंजामिन नेतन्याहू?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन को मान्यता देने का ऐलान किया। उनके इस कदम पर जवाब देते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि ये कदम हमास को इनाम देने जैसा है। नेतन्याहू ने कहा- “ऐसा नहीं होगा। जॉर्डन नदी के पश्चिम में फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना नहीं होगी।”

इजरायल का जवाबी कदम जल्द आएगा

बेंजामिन नेतन्याहू जल्द ही अमेरिका की यात्रा करने जा रहे हैं। वह इस दौरान व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी करेंगे। नेतन्याहू ने कहा है कि वह इस यात्रा के बाद इजरायल के जवाबी कदम की घोषणा करेंगे। बता दें कि इजरायली विदेश मंत्रालय ने हाल ही में ये दावा किया है कि हमास के नेताओं द्वारा कहा गया है कि फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता मिलना 7 अक्टूबर के नरसंहार का परिणाम है। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लोगों ने इजरायल में घुसकर करीब 1200 लोगों का नरसंहार कर दिया था।

दुनिया हमसे बात करेगी- नेतन्याहू

इजरायली कैबिनेट की बैठक में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल संयुक्त राष्ट्र (UN) और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर दुष्प्रचार को चुनौती देगा और फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्थापना के प्रयासों को अस्वीकार करेगा। नेतन्याहू ने कहा है कि ये कदम इजरायल के अस्तित्व को खतरे में डालेगा और आतंकवाद के लिए एक बेतुका इनाम होगा। नेतन्याहू ने कहा कि दुनिया आने वाले दिनों में इस मामले पर हमसे बात करेगी। बता दें कि नेतन्याहू ने अभी तक अपनी योजना का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- ‘गाजा जल रहा है…’, इजरायल के रक्षा मंत्री का बयान, अमेरिका बोला- हमारे पास कुछ दिन ही बचे

गाजा में रात भर इजरायल ने की भीषण बमबारी, 34 लोगों की हमले में मौत

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *