
रिया चक्रवर्ती।
रिया चक्रवर्ती के लिए साल 2020 बेहद मुश्किलों से भरा रहा। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस को ड्रग्स केस में जेल जाना पड़ा था। हालांकि, मामले में उन्हें साढ़े चार साल बाद क्लीन चिट मिल गई, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि अब जिंदगी उनके लिए पहले जैसी नहीं रही। रिया ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के बाद अपनी जिंदगी में आए तूफान को लेकर बात की और बताया कि कैसे इस एक हादसे ने उनकी और उनके परिवार की पूरी जिंदगी को हिलाकर रख दिया। सुशांत की मौत के बाद उनकी और उनके भाई की गिरफ्तारी और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद रिया को क्लीन चिट मिली। अब रिया ने जेल में बिताए दिनों, अपने परिवार के दर्द और क्लीन चिट मिलने के बाद के हालातों के बारे में बात की।
रिया चक्रवर्ती 28 दिन जेल में रही थीं
रिया चक्रवर्ती ने एनडीटीवी के कॉन्क्लेव में बात करते हुए अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात की और बताया कि जब उन्हें जमानत मिली तो उन्होंने जेल में कैदियों के सामने नागिन डांस किया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया को ड्रग्स केस में जेल जाना पड़ा था और वह 28 दिन सलाखों के पीछे रही थीं। रिया ने अब बताया कि जैसे ही उन्हें अपनी जमानत की जानकारी मिली, उन्होंने नागिन डांस किया था।
जमानत मिलने पर क्यों किया था नागिन डांस?
रिया चक्रवर्ती ने बताया कि जेल में रहते हुए वह अपने साथी कैदियों से जुड़ गई थीं। ऐसे में जब उन्हें जमानत की खबर मिली तो उनके सेल की महिलाएं खुश हो गईं और उनके लिए नागिन डांस किया, जिसके बाद रिया ने भी उन्हें ज्वॉइन किया। रिया ने इसके बारे में बात करते हुए कहा- ‘लोगों ने मुझसे उनके लिए डांस करने को कहा। जिस दिन मुझे जमानत मिली, उस दिन मैंने नागिन डांस किया था। मैंने सोचा कि पता नहीं मैं उनसे अगली बार कब मिलूंगी और अगर मैं उन्हें खुशी का एक पल दे सकती हूं, तो क्यों न दूं? इन अंडर ट्रायल जेल में ज्यादातर महिलाएं बेगुनाह और निराश होती हैं।’
हम अब पहले जैसे नहीं रहे
रिया ने आगे बताया कि कैसे इस केस ने उनकी और उनके परिवार की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस केस में क्लीन चिट मिली, तब भी वह इस सफलता को सेलिब्रेट नहीं कर पाई थीं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘लोगों ने मुझसे कहा कि वो (सुशांत सिंह राजपूत) तुम्हारी वजह से नहीं गया है। मुझे भी हमेशा से पता था कि मैंने कुछ नहीं किया। लेकिन, क्लीन चिट मिलने के बाद भी मुझे खुशी महसूस नहीं हुई। लेकिन, मैं अपने परिवार के लिए खुश थी। लेकिन, हम पहले जैसे बेफिक्र नहीं रहे, ये अब वापस नहीं आएगा।’