भारत से करारी शिकस्त मिलने पर पाक कप्तान ने रोया दुखड़ा, बताया कहां हारा पाकिस्तान?


Salman Ali Agha- India TV Hindi
Image Source : AP
सलमान अली आगा

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शानदार अंदाज में 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। इस तरह भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि फखर जमान ने 9 गेंद पर 15 रन की तेज पारी खेली। सैम अयूब और फहीम अशरफ न 21-21 रन बनाए जबकि कप्तान सलमान अली आगा ने भी 22 रन जोड़े। हालांकि टीम इंडिया की खराब फील्डिंग ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने कुल चार कैच टपकाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके। शिवम दुबे 2 विकेट चटकाने में सफल रहे।

गिल और अभिषेक ने पाकिस्तान से छीना मैच

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की। ओपनर अभिषेक शर्मा ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद पर 74 रन ठोके। अभिषेक ने अपनी पारी में 6 चौके 5 शानदार छक्के जड़े। उन्हें साथी खिलाड़ी शुभमन गिल का भरपूर साथ मिला, जिन्होंने 47 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही पाकिस्तान से मैच छीन लिया और पहले 10 ओवर में 100 से ज्यादा रन जोड़ दिए। यही पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह बनी। पाकिस्तान के कप्तान ने खुद माना कि पावरप्ले में भारत ने उनसे मैच छीन लिया।

कप्तान ने बताई हार की बड़ी वजह 

भारत से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि हम अब तक अपना परफेक्ट मैच नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उस दिशा में बढ़ रहे हैं। पावरप्ले में भारत ने हमसे मैच छीन लिया। हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे। फखर, फरहान और हारिस की परफॉर्मेंस सकारात्मक रही। अब हमारी नजर अगले मैच पर है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम अब अपने अगले मैच में श्रीलंका का सामना करेगी। यह मुकाबला 23 सितंबर को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी 2 टीमें जगह बनाने में कामयाब हो पाती हैं।

यह भी पढ़ें:

अभिषेक और गिल की तूफानी बैटिंग, भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में 6 विकेट से पीटा

अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हाथापाई की नौबत आई, क्रिकेट का मैदान बना अखाड़ा; बीच में आए अंपायर्स

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *