‘स्मॉग-खाने’ वाली सड़कों का होगा परीक्षण? दिल्ली में प्रदूषण से निपटने की नई पहल


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI)
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली सरकार प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक नई पहल पर विचार कर रही है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पर्यावरण विभाग को “स्मॉग-खाने” वाली कोटिंग्स पर एक विस्तृत अध्ययन करने का निर्देश दिया है। इस तकनीक में सड़कों, कंक्रीट और टाइलों पर एक विशेष लेप लगाया जाएगा, जो हवा में मौजूद नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) और हानिकारक हाइड्रोकार्बन को कम करने में मदद करेगा।

क्या है यह तकनीक?

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि टाइटेनियम ऑक्साइड (TiO2) आधारित तकनीक का विदेशों में परीक्षण किया जा चुका और दिल्ली सरकार बड़े पैमाने पर इसे लागू करने से पहले इसकी प्रभावशीलता का आकलन करेगी। 

उन्होंने विभाग से क्षेत्र परीक्षण और मूल्यांकन के लिए 30 दिनों के भीतर किसी प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने को कहा। उन्होंने कहा, “दिल्ली तेजी से स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए सुरक्षा, स्थिरता और मापनीय प्रभाव को प्राथमिकता देते हुए सर्वोत्तम सिद्ध फोटोकैटलिटिक तकनीकों का मूल्यांकन कर उन्हें अपनाएगी।”

उन्होंने बताया कि फोटोकैटलिटिक तकनीक सूरज की रोशनी का उपयोग करके हवा में मौजूद हानिकारक रसायनों, गैसों और कार्बनिक कचरे को तोड़कर उन्हें कम विषैले या हानिरहित पदार्थों में बदल देती है। उन्होंने कहा कि अगर यह अध्ययन साबित करता है कि “स्मॉग-खाने” वाली सतहें प्रभावी और लागत-कुशल हैं, तो सरकार शहर के व्यस्त मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर इसे तेजी से लागू करने के लिए कैबिनेट में एक प्रस्ताव पेश करेगी।

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति

दिल्ली लगातार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रही है। यहां प्रदूषण का मुख्य कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं, औद्योगिक प्रदूषण और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना है। 18 नवंबर, 2023 को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 494 (गंभीर) तक पहुंच गया था, जो 2015 के बाद दर्ज किया गया दूसरा सबसे उच्चतम स्तर था।

ये भी पढ़ें-

हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रचाई दूसरी शादी, आज है रिसेप्शन पार्टी; जानिए कौन हैं उनकी पत्नी

अगले हफ्ते बिहार दौरे पर जाएंगे मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त, विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *