
प्रियदर्शन
प्रियदर्शन और परेश रावल की आइकॉनिक जोड़ी ने ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’, ‘हलचल’, ‘गरम मसाला’ और ‘भागम भाग’ जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं। ऐसी ही एक और यादगार फिल्म ‘हंगामा’ है। हालांकि, हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि परेश रावल की जगह वह एक ऐसे सुपरस्टार को फिल्म में लेना चाहते थे जो पांच दशक से सिनेमा जगत में राज रहे हैं। उनके साथ काम करना हर किसी का सपना होता है। लेकिन, वह बीमार पड़ गए और इसलिए उन्हें मजबूरी में परेश रावल को फिल्म में कास्ट करना पड़ा।
प्रियदर्शन अमिताभ बच्चन संग ‘हंगामा’ बनाना चाहते थे
प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि वह ‘हंगामा’ में परेश रावल की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे और कहा, ‘जब मैं हंगामा बनाने का प्लान कर रहा था तो मैं उसमें परेश रावल की भूमिका के लिए अमित जी से संपर्क करने के बारे में सोच रहा था। वह कमाल कर देते। बेशक, परेश ने अच्छा काम किया। लेकिन फिर अमिताभ बीमार पड़ गए, उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए मुझे परेश को लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।’
इस सुपरस्टार के फैन हैं प्रियदर्शन
खुद को अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा प्रशंसक बताते हुए प्रियदर्शन ने बताया कि अमिताभ के साथ काम करना उनका सबसे बड़ा सपना है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बिग बी के लिए एक शानदार स्क्रिप्ट बनाने की कई बार कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कई बार ऐसी स्क्रिप्ट बनाने की कोशिश की जो उनके के लिए परफेक्ट हो और मुझे लगता है कि मैंने कुछ कर दिखाया है, मुझे यकीन नहीं है कि यह सच होगा या नहीं। अब मैं स्क्रिप्ट लेकर उनके पास जाने की अपनी आखिरी कोशिश कर रहा हूं। लेकिन साथ ही यही मेरी एकमात्र इच्छा होगी वो हां कह दे।’
2003 की कॉमेडी फिल्म
‘हंगामा’ प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित और वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स द्वारा निर्मित एक हिंदी कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में परेश रावल, आफताब शिवदासानी, अक्षय खन्ना और रिमी सेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अपने बेहतरीन अभिनेताओं की कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती है। 2003 में आई ‘हंगामा’ को 2000 के दशक की बॉलीवुड की सबसे मनोरंजक कॉमेडी फिल्मों में से एक के रूप में याद किया जाता है।
ये भी पढ़ें-
क्या मामा आदर जैन की शादी में नानी नीतू कपूर से नाराज थी समारा? फराह खान के वीडियो में हुआ खुलासा
‘धड़क 2’ से ‘सन ऑफ सरदार 2’ तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज, लिस्ट न करें मिस
