
इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से 26 सितंबर तक खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत के स्क्वॉड में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच फैंस कहां देख पाएंगे।
IND-A vs AUS-A: दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का भारत में सीधा प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग किसी भी चैनल या एप पर नहीं होगी। इस मैच से जुड़ी लाइव अपडेट के लिए आप हमारी इंडिया टीवी की वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच की भी लाइव स्ट्रीमिंग किसी भी वेबसाइट या एप पर नहीं हुई थी। दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा और सुबह 9 बजे टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर टॉस के लिए आएंगे।
पहले मैच में चला था ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिकक्ल का बल्ला
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच खेला गया पहला मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाए थे और अपनी पारी घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सैम कोंस्टास और जोश फिलिप ने सेंचुरी लगाई थी। जवाब में भारत ने पहली पारी 531/7 पर घोषित की। भारत के लिए ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिकक्ल ने शतक लगाया था। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला इस मैच में नहीं चला था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने 56 रन बनाने के साथ मैच ड्रॉ कराया। इस मैच को बारिश की वजह से काफी बार रोकना पड़ा था।
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के लिए इंडिया-ए का स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने फाइनल की ओर बढ़ाए कदम, भारत के बाद कौन है दूसरे नंबर की टीम
अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में कर ली रोहित शर्मा की बराबरी