IND vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों पर क्यों भड़के अभिषेक शर्मा? जीत के बाद किया बड़ा खुलासा


IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : PTI
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 74 रन की पारी खेलकर भारत को 19वें ओवर में 172 रनों का लक्ष्य आसानी से दिला दिया। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस हाईवोल्टेज मुकाबले के दौरान माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब रनचेज के बीच अभिषेक का झगड़ा पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ से हो गया। अभिषेक ने बाद में साफ किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बिना वजह भड़काने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने इसका जवाब बल्ले से दिया।

पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भड़के अभिषेक

अभिषेक ने मैच के बाद कहा कि आज सब कुछ साफ था। वे हमें बिना किसी वजह के उकसा रहे थे, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसलिए उन्होंने आक्रामक होकर जवाब दिया। वह अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहते थे। शुभमन गिल और वह स्कूल के दिनों से साथ खेलते आ रहे हैं, साझेदारी करने पर मजा आया। जिस तरह टीम उन्हें सपोर्ट करती है, उसी इरादे से मैदान पर उतरते हैं और मेहनत करते हैं। अगर दिन उनका है, तो मैच अपनी टीम को जिताकर ही छोड़ेंगे।

अभिषेक और गिल ने दिया शानदार आगाज

भारत ने रनचेज की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और पहले 6 ओवर में 69 रन जोड़ डाले। अभिषेक और शुभमन की ओपनिंग साझेदारी ने 10 ओवर से पहले ही 100 रन पूरे कर दिए, जिससे टीम को मजबूत आधार मिला। हालांकि बाद में भारत ने 4 विकेट खो दिए, लेकिन शुरुआती तेज शुरुआत ने मैच आसान बना दिया।

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171 रन बनाए, जिसमें भारत की खराब फील्डिंग का भी बड़ा हाथ रहा। टीम इंडिया ने चार आसान कैच छोड़े। अभिषेक शर्मा ने शुरुआत में साहिबजादा फरहान का कैच टपकाया, जिन्होंने बाद में 58 रन बनाए। इसके अलावा कुलदीप यादव और शुभमन गिल से भी कैच छूटे। बावजूद इसके भारत ने मुकाबला आराम से जीतकर सुपर-4 में अपनी स्थिति मजबूत की।

यह भी पढ़ें:

अभिषेक और गिल की तूफानी बैटिंग, भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में 6 विकेट से पीटा

अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हाथापाई की नौबत आई, क्रिकेट का मैदान बना अखाड़ा; बीच में आए अंपायर्स

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *