IND vs WI: टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी!


ऋषभ पंत और शुभमन गिल- India TV Hindi
Image Source : GETTY
ऋषभ पंत और शुभमन गिल

India vs West Indies Test Series: भारतीय टीम इस वक्त एशिया कप में व्यस्त है। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में लगातार जीत के रथ पर सवार है और खिताब की ओर कदम बढ़ा रही है। एशिया कप के तुरंत बाद भारतीय टीम एक बार फिर से सफेद जर्सी में नजर आएगी और टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जल्द ही इसके लिए टीम का ऐलान किया जाना है। इस बीच भारत की टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। धाकड़ खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर पक्की खबर तो नहीं पता चली है, लेकिन पता चला है कि ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। 

2 अक्टूबर से खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान कर दिया गया है। माना जा रहा है ​कि इसी सप्ताह भारतीय टीम के स्क्वाड की भी घोषणा कर दी जाएगी। अब क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट सामने आई है, इसमें कहा गया है कि ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी 24 सितंबर को बैठक करेगी, इसके बाद टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। 

इंग्लैंड सीरीज के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे ऋषभ पंत

इस बीच जानकारी हाथ लगी है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 ​खिलाड़ियों को चुना जाएगा। लेकिन इसमें ऋषभ पंत का होना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल जब भारतीय टीम एंडरसन तेंदुलकर सीरीज के लिए इंग्लैंड गई थी, तब चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इसके बाद पंत ने सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मिस किया था। उम्मीद की जा रही थी कि पंत वेस्टइंडीज सीरीज तक फिर हो जाएंगे, लेकिन अब ऐसा होते हुए नजर नहीं आ रहा है। 

पंत को लेकर अपडेट का इंतजार कर रही है बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी

पता चला है कि ऋषभ पंत इस वक्त बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत अभी स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई फिलहाल मेडिकल टीम पंत से अपडेट का इंतजार कर रही है। हालांकि अभी ये कह पाना मुश्किल है कि पंत की वापसी कब तक हो पाएगी। पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ी अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए झटका तो होगा, लेकिन उनको लेकर कोई रिस्क भी नहीं लिया जा सकता। अक्टूबर में ही टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाएगी। तब तक पंत के ठीक होने की संभावना है। 

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका

अब सवाल है कि पंत की गैरहाजिरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका कौन निभाएगा। वैसे तो अभी ऐलान होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि ध्रुव जुरेल को ऐसी स्थिति में टीम में शामिल किया जाएगा और वे खेलते हुए भी नजर आएंगे। जुरेल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ खेल भी रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अगर सेलेक्टर दो विकेटकीपर को टीम में शामिल करते हैं तो एन जगदीशन का भी नंबर आ सकता है, लेकिन चूंकि ये घरेलू सीरीज है तो एक ही ​कीपर काफी होगा। देखना होगा कि पंत की कब तक वापसी होती है और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए सेलेक्टर्स कौन सी टीम चुनते हैं। 

यह भी पढ़ें 

एशिया कप में अब किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, कब- कहां और कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने फाइनल की ओर बढ़ाए कदम, भारत के बाद कौन है दूसरे नंबर की टीम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *