क्या मामा आदर जैन की शादी में नानी नीतू कपूर से नाराज थी समारा? फराह खान के वीडियो में हुआ खुलासा


Samara Sahni- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM FARAH KHAN
रिद्धिमा कपूर साहनी, समारा, फराह खान

रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी का आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी से एक वीडियो वायरल हुआ था जो काफी चर्चा में था। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया था कि वह अपनी नानी नीतू कपूर से नाराज थीं। वहीं कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया। अब इस वायरल वीडियो के बारे में फराह खान के व्लॉग में खुलासा हुआ है। समारा की मां रिद्धिमा कपूर साहनी ने स्पष्ट किया कि वह नीतू से नाराज नहीं थीं और न ही उन्होंने उन्हें फ्रेम से बाहर धकेला था। अब, फराह खान के नए यूट्यूब व्लॉग में मां-बेटी की इस जोड़ी ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

समारा साहनी ने वायरल गुस्से वाले वीडियो पर दी सफाई

फराह और उनके कुक दिलीप, रिद्धिमा के दिल्ली स्थित घर पहुंचे, जहां खाना खाने से ठीक पहले, समारा उनसे मिलने के लिए आई। फराह ने रिद्धिमा से शादी के वायरल वीडियो के बारे में पूछा और समारा के गुस्से में होने का कारण पूछा। रिद्धिमा ने समझाया, ‘समारा का क्या है न, कि मैं अगर कैमरे में देखूंगी, तो मैं बस एक स्टील जैसी शक्ल में दिखाना चाहती हूं। तो मैंने उससे कहा कि लगता है तुम गुस्से में हो।’ इस पर समारा ने कहा कि वह बस कैमरे के सामने आराम से अपना चेहरा दिखाने की कोशिश कर रही थीं।’

रणबीर-आलिया के घर में है रिद्धिमा के लिए खास कमरा

जब रिद्धिमा ने समारा से कहा कि उनकी मुस्कान बहुत खूबसूरत है और उन्हें इसे दिखाना चाहिए, तो समारा ने जवाब दिया, ‘हां, मुस्कुराना अच्छा है। मेरा मतलब है… चेहरा नॉर्मल भी तो हो सकता है।’ फराह ने रिद्धिमा से यह भी पूछा कि क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के मुंबई वाले नए घर में उनके लिए भी एक कमरा है। जवाब में उन्होंने कहा, ‘वहां मेरा एक कमरा है। मैं अपनी मां के फ्लोर पर रहूंगी। तो, मेरे और भरत के लिए एक कमरा है और समारा के लिए भी एक। मेरी मां हमें पास रखना चाहती हैं।’

रिद्धिमा कपूर साहनी का बॉलीवुड डेब्यू

रिद्धिमा कपूर साहनी कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अनटाइटल प्रोजेक्ट का निर्माण अब्बास-मस्तान और निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी करेंगे। यह फिल्म 2025 की दूसरी छमाही में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें-

‘धड़क 2’ से ‘सन ऑफ सरदार 2’ तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज, लिस्ट न करें मिस

‘दे कॉल हिम OG’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, पवन कल्याण का एक्शन देख रह जाएंगे दंग, इमरान हाशमी के लुक ने हिला दिया इंटरनेट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *