खत्म हुआ इंतजार! ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज, पहले से भी ज्यादा गहरा है सस्पेंस और रोमांच


Kantara A Legend Chapter 1- India TV Hindi
Image Source : KANTARA A LEGEND CHAPTER 1 PRESS KIT
ऋषभ शेट्टी।

होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को लेकर लोगों की उत्सुकता 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ की जबरदस्त सफलता से जुड़ी है। पहली फिल्म की सफलता के बाद ही इसके प्रीक्वल का ऐलान कर दिया गया था और अब वो घड़ी आ गई है, जब इस फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ चंद दिन ही बाकी हैं। फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है और अब इसके साथ ही फिल्म का मच अवेटेड ट्रेलर भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। सामने आया ट्रेलर काफी धमाकेदार है, जिसमें सस्पेंस और रोमांच कूट-कूटकर भरा हुआ है।

8 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इसे देशभर में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म के रूप में देखा जा रहा है और इस तरह से यह अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है। अब दर्शकों के उत्साह को एक अलग स्तर पर लेकर जाते हुए फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को 8 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है, जिसमें हिंदी,अंग्रेजी, स्पेनिश, बांग्ला, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम हैं।

यहां देखें ट्रेलर

सस्पेंस से भरा है ट्रेलर

‘कांतारा: चैप्टर 1’ के मेकर्स ने ट्रेलर में ज्यादा राज नहीं खोले हैं। इससे सस्पेंस बरकरार है। उन्होंने एक रहस् पर बार-बार फोकस किया है- जो है कांतारा के अंदर नहीं जाना। इस प्रीक्वल के चारों ओर बना यही सस्पेंस फैन्स के बीच जिज्ञासा बढ़ा रहा है कि आखिर इस साल की सबसे बड़ी फिल्म में मेकर्स क्या नया दिखाने वाले हैं। ‘कांताराः चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

फिल्म में होने वाले हैं कई शानदार सीन

इसके अलावा होम्बले फिल्म्स 2022 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की विरासत को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेकर्स ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज्यादा कुशल फाइटर्स और 3000 लोग शामिल हैं। यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है।

‘कांतारा’ की हुई थी शानदार कमाई

‘कांतारा’  30 सितंबर 2022 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्ट थी। फिल्म ने भारत में 309 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में भी ऋषभ शेट्टी लीड रोल में थे और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया था। पहले ये फिल्म कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी, लेकिन इसकी सफलता को देखते हुए इसे कई और भाषाओं में भी रिलीज किया गया था। सिर्फ 16 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म दुनिया भर में 460 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: बर्दाश्त से बाहर हुआ था सुपरस्टार का गुस्सा, नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी के सामने दी गाली

पति संग रोमांस में लगी थीं हिना, बगल में बैठी शहनाज गिल ने फेर ली निगाहें, वीडियो देख बोले लोग-शर्म-हया कहां गई

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *