
आगरा में टीचर ने युवती से छेड़छाड़ की और पिस्टल तानी
आगरा: यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां नशे में धुत एक टीचर ने बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके ऊपर पिस्टल तान दी। टीचर यहीं नहीं रुका, उसने युवती को कार में भी खींचने की कोशिश की। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला आगरा के कारगिल चौराहे के पास का है। यहां 22 साल की युवती के साथ टीचर ने छेड़छाड़ की है। टीचर ने नशे में धुत होकर सरेराह युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की। विरोध पर टीचर ने युवती पर पिस्टल तान दी और कार में खींचने लगा। इसके बाद युवती ने साहस दिखाया और आरोपी टीचर से भिड़ गई। अब पूरे मामले का VIDEO सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि टीचर हाथ में पिस्टल लेकर युवती को धमका रहा है। युवती बोल रही है कि ये आदमी मुझे पिस्टल दिखाकर टॉर्चर कर रहा है। युवती ने आरोप लगाया कि टीचर ने उसे 5 हजार का ऑफर देकर साथ चलने के लिए कहा।
युवती ने आरोप लगाया कि शनिवार रात साढ़े 9 बजे मैं दोस्तों के साथ कारगिल चौराहे के पास डिनर करने गई थी। मून लाइन होटल के सामने स्कूटी खड़ी करके पानी लेने लगी। तभी कार सवार दो लोग पीछे से आए और बोले 5 हजार लेकर साथ चलेगी? पहले मैंने उनकी बात को इग्नोर किया लेकिन तभी कार से उतरे एक युवक ने कहा कि तुमसे ही कह रहा हूं।
युवती ने कहा कि अचानक इस तरह से छेड़छाड़ करने पर मैं डर गई और मैंने उनका विरोध किया। इस पर उन लोगों ने मेरा हाथ पकड़कर कार में खींचने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
युवती ने ये भी बताया कि उसके शोर मचाने पर जब मौके पर लोग जमा हो गए तो युवक ने पिस्टल निकाल ली। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। (इनपुट: आगरा से अंकुर कुमार)