आजम खान को जेल से लाने गई 25 गाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 73500 रुपये का कटा चालान


आजम खान को लेने गई गाड़ियों का कटा चालान।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
आजम खान को लेने गई गाड़ियों का कटा चालान।

सीतापुर: जेल में बंद सपा नेता आजम खान को लेने के लिए उनके बेटे 25 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। हालांकि पुलिस ने अब इन 25 वाहनों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने आजम खान को लेने पहुंची 25 गाड़ियों का पुलिस ने चालान किया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने 25 गाड़ियों पर 73500 रुपये का चालान किया है। इन गाड़ियों पर नो पार्किंग के तहत चालान किया गया।

समर्थकों में अखिलेश यादव के लिए नाराजगी

आजम खान लंबे समय से जेल में बंद थे और उनके समर्थक सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज थे क्योंकि उन्होंने ना इस मामले को बहुत तवज्जो दी और ना कोई ऐसा बयान, जो आजम को राहत पहुंचा सके। एक समय था जब आजम खान यूपी में सपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे। जब प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी तो आजम खान बहुत पावरफुल हुआ करते थे और उनकी तूती बोलती थी। लेकिन वक्त ने करवट लिया और यूपी में बीजेपी की सरकार आते ही आजम खान के दिन पलट गए और वह तमाम मुकदमों की वजह से सलाखों के पीछे पहुंच गए। 

लंबे समय से जेल में आजम

आजम खान ने बहुत कोशिश की, लेकिन वह जेल से बाहर नहीं निकल पाए। एक तरफ उनके ऊपर दर्ज मुकदमों की संख्या बढ़ती रही और दूसरी तरफ उनके जेल में रहने के दिन भी बढ़ते गए। फिलहाल उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है लेकिन जानकार मानते हैं कि जेल से बाहर भी उनका जीवन पहले की तरह आसान नहीं होगा।

बसपा में जाने की अटकलें

अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि आजम खान सपा और अखिलेश यादव की बेरुखी से नाराज होकर बसपा ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती एक बड़े सम्मेलन का आयोजन कर रही हैं। इसी दिन आजम खान बसपा ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है। (इनपुट- मोहित मिश्रा)

यह भी पढ़ें- 

कोलकाता में भारी बारिश से तबाही, 4 लोगों की मौत, हर तरफ जलभराव और ट्रैफिक जाम, रेल-मेट्रो सेवाएं भी बाधित

यूपी: गाजियाबाद में महिला पुलिस की टीम ने दिखाई बहादुरी, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली मारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *