
कोलकाता में भारी बारिश से जलभराव
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारी बारिश की वजह से हड़कंप मच गया है। यहां कई इलाकों में जलभराव है और यातायात जाम हो गया है। बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों की मौत भी हुई है। बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर में अलग-अलग घटनाओं में ये मौतें हुईं हैं। ये इलाके कोलकाता के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में से हैं।
यातायात, रेल और मेट्रो सेवाएं बाधित, कई स्कूलों में छुट्टी घोषित
कोलकाता में भारी बारिश की वजह से न केवल यातायात बाधित हुआ है, बल्कि उपनगरीय रेल और मेट्रो सेवाएं भी बाधित हुई हैं। शहर के कई निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी वजह से कोलकाता के कई स्कूलों ने बुधवार को छुट्टी घोषित कर दी है।
कॉपी अपडेट हो रही है..