
टीम इंडिया
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान 23 या 24 सितंबर को होने की उम्मीद है। यह सिलेक्शन मीटिंग ऑनलाइन होगी, जिसकी पुष्टि BCCI सचिव देवजीत सैकिया पहले ही कर चुके हैं। टीम सिलेक्शन से पहले सबसे बड़ी चर्चा करूण नायर को लेकर है। 33 साल बल्लेबाज को इंग्लैंड दौरे पर लंबे समय बाद दूसरा मौका मिला था, लेकिन वह उसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। नायर ने हाल ही में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
इंग्लैंड दौरे पर किया निराश
8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेले और सिर्फ 205 रन बनाए। उनका औसत 25 के आसपास रहा और 8 पारियों में महज एक अर्धशतक ही लगा सके। यह आंकड़े उस सीरीज में और भी कमजोर लगते हैं, जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 7000 से ज्यादा रन बनाए थे और बल्लेबाजों ने 21 शतक व 29 अर्धशतक जड़े थे। सिलेक्टर्स की चिंता केवल नायर के आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि इंग्लैंड में उनके आउट होने के तरीकों पर भी सवाल उठे हैं। इसके अलावा, अगस्त की शुरुआत में इंग्लैंड से लौटने के बाद से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।
पडिक्कल पर टिकी निगाहें
इसी बीच, देवदत्त पड्डिकल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में 150 रन की शानदार पारी खेलकर सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा है। पड्डिकल पहले भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और इस बार नायर की जगह ले सकते हैं। टीम कॉम्बिनेशन में बहुत बदलाव की संभावना नहीं है। ऋषभ पंत, जो ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दौरान पैर की उंगली की चोट से जूझ रहे हैं, अभी बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन पर हैं और इस सीरीज़ से बाहर रहेंगे।
बुमराह को लेकर सस्पेंस
टॉप आर्डर में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और केएल राहुल की जगह लगभग तय है, जबकि ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। एन. जगदीशन को बैकअप ऑप्शन के तौर पर जगह मिल सकती है। ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी मौजूद रहेगी, जिन्हें कुलदीप यादव का साथ मिलेगा। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। बुमराह की उपलब्धता एशिया कप के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी, लेकिन फिलहाल उनके दोनों टेस्ट खेलने की उम्मीद है।
2 अक्टूबर से होगा सीरीज का आगाज
इंग्लैंड दौरे का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकाशदीप पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में उन्हें इस सीरीज के लिए नजरअंदाज किया जा सकता है। नीतिश रेड्डी को 15वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किए जाने की संभावना है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद में 2 से 6 अक्टूबर तक, जबकि दूसरा टेस्ट नई दिल्ली में 10 से 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने फाइनल की ओर बढ़ाए कदम, भारत के बाद कौन है दूसरे नंबर की टीम
अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में कर ली रोहित शर्मा की बराबरी
