शशि थरूर बोले- ट्रंप के झटके भारत-अमेरिका के संबंध तोड़ नहीं पाएंगे


शशि थरूर- India TV Hindi
Image Source : PTI
शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को भले ही अल्पकालिक झटका लगा हो, लेकिन दोनों देशों के दीर्घकालिक हित अंततः उन्हें “एक समान स्तर पर” लाएंगे। उन्होंने कहा कि टैरिफ लगाए जाने और H-1B वीजा आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद दोनों देश अपनी-अपनी सरकारों के विभिन्न स्तरों पर अभी भी सहयोग कर रहे हैं।

पूर्व विदेश राज्य मंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या भारत और अमेरिका के संबंध ऐसे मोड़ पर हैं, जहां से वापसी संभव नहीं, तो उन्होंने कहा कि रक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के अलावा, भारत और अमेरिका अभी भी वास्तविक मूलभूत सिद्धांतों को साझा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिनमें छात्रों से लेकर सिलिकॉन वैली के सीईओ तक शामिल हैं।

“अल्पकालिक समय में एक बहुत बड़ा झटका”

थरूर ने एक इंटरव्यू में कहा, “नहीं, मैं यह नहीं कहूंगा कि यह वापसी का कोई रास्ता नहीं है। क्योंकि मेरा मानना है कि दोनों देशों के दीर्घकालिक हित अंततः हमें एक समान स्तर पर वापस लाएंगे। यह निश्चित रूप से अल्पकालिक समय में एक बहुत बड़ा झटका है। इससे हमें नुकसान हो रहा है। भारत में नौकरियां जा रही हैं, नुकसान हो रहा है। भारत के लिए इस साल निस्संदेह यह एक बुरी खबर है। लेकिन बड़ी तस्वीर को देखिए।”

थरूर ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग जारी रहेगा, क्योंकि नई दिल्ली और वाशिंगटन दोनों ही सरकार के विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं, जो किसी भी तरफ से रुकता हुआ नहीं दिख रहा है।

कांग्रेस सांसद ने बताया, “क्या अमेरिका, ट्रंप जो भी करें, भारत को पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी कर रहा है? फिलहाल, ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है। रक्षा, खुफिया जानकारी शेयर करने, सहयोग के कई क्षेत्रों, अंतरिक्ष से लेकर आईटी और एआई आदि सभी क्षेत्रों में, शासनाध्यक्षों के स्तर से भी नीचे, विभिन्न स्तरों पर बहुत सहयोग हो रहा है।”

“40 लाख से ज्यादा अमेरिकी भारतीय मूल के” 

थरूर ने दोनों देशों के बीच के संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 40 लाख से ज्यादा अमेरिकी भारतीय मूल के हैं, भारत के लोग देश में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा एकल समूह भी बनाते हैं, और अमेरिका में जन्म से गैर-अमेरिकी सीईओ की सबसे बड़ी संख्या भी भारतीयों की है।

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो और अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे (एसीएस) 2023 के अनुमानों के अनुसार, अमेरिका में लगभग 59 लाख लोग भारतीय के रूप में पहचान रखते हैं, चाहे अकेले या अन्य जातीय और नस्लीय समूहों के साथ, भारतीय अब देश में एशियाई आबादी के 21 प्रतिशत से ज़्यादा हैं। अनुमानों के अनुसार, चीनी मूल के लोग देश में दूसरा सबसे बड़ा समूह हैं।

“तीन दशक पुरानी साझेदारी को बाधित करने की क्या जरूरत थी?”

जब यह पूछा गया कि क्या भारत को अलग-थलग कर दिया गया है, क्योंकि रूसी तेल खरीदने के जुर्माने के तौर पर चीन पर इसी तरह का टैरिफ नहीं लगाया गया है, तो थरूर ने सवाल उठाया कि तीन दशक पुरानी साझेदारी को बाधित करने की क्या जरूरत थी, क्योंकि व्यापार प्रतिबंधों की अनुचितता और उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार पीटर नवारो के अपमानजनक बयानों की सराहना नहीं की गई है।

उन्होंने कहा, “इसकी अनुचितता ने निश्चित रूप से भारत में एक बहुत मजबूत प्रतिक्रिया पैदा की है, और इसके साथ ट्रंप की भाषा में उनके बयानों और ट्वीट्स में अपमान, और उसके बाद उनके सलाहकार नवारो के बेहद अपमानजनक बयानों ने निश्चित रूप से नई दिल्ली और पूरे देश में नाराज़गी पैदा की है। सच कहूं तो, अगर किसी रिश्ते में कोई खास समस्या नहीं है, जो तीस साल से अधिक निकटता और गर्मजोशी की ओर बढ़ रहा है, तो आप अचानक भारत के बारे में इस तरह की भाषा का उपयोग क्यों करेंगे, इसकी बिल्कुल भी सराहना नहीं की जाती है।”

ये भी पढ़ें-

VIDEO: नागपुर में गरबा पंडालों के प्रवेश द्वार पर लगाई गई ‘वराह अवतार’ की तस्वीरें, जानिए क्यों

‘टीचर्स डे’ मनाने गई बच्ची, स्कूल ने परिवार से कहा- बेहोश हो गई; अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा- मृतावस्था में आई

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *