Aaj Ka Viral Video, Funny Video: कंजूस चाचा का पर्स ढूंढ़कर बच्चों ने की बड़ी हेरा-फेरी, मजेदार VIDEO Viral


cute kids scam,cute kids scam video- India TV Hindi
Image Source : IG/@PUNEETSHUKLA.UP
सोशल मीडिया पर चाचा-भतीजी का वीडियो वायरल।

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आपने कई पीढ़ियों के बच्चों की मस्ती देखी होगी। इनके वीडियो इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर खूब देखे और पसंद किए जाते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है जिसमें नन्ही बच्चियों को पैसों की मजेदार हेरा-फेरी करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में उनके दिमाग की तेजी को देखने के बाद बच्चियों के चाचा शॉक्ड हो जाते हैं। इस पर यूजर्स ने मजेदार प्रति​क्रियाएं भी दी हैं। 


 

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @puneetshukla.up नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अपना  पर्स कहीं रखकर भूल जाता है और याद करने की कोशिश कर रहा होता है। उसी वक्त उसकी दोनों भतीजियां आती हैं और पर्स ढूंढ़कर ये कहते हुए लौटा देती हैं कि पर्स बेड के नीचे पड़ा था। शख्स खुश होकर कहता है कि, ‘आओ बच्चों तुमको इनाम देते हैं।’ इसके बाद वो बच्चों को 20 रुपये दे देता है। अगले दिन फिर शख्स पर्स कहीं रखकर भूल जाता है और बच्चों से पूछता है। इस पर बच्चे उसे पर्स ढूंढ़कर लौटाते हैं और उसमें रखे पैसे खुद ही निकालकर रख लेते हैं। जब उनके चाचा पैसे मांगते हैं तो बच्चे कहते हैं कि, ‘कल तुमने 20 रुपये दिए थे इसलिए आज हमने पैसे खुद ही ले लिए।’ इसके बाद बच्चे पैसों से चिप्स का भंडारा करने चले जाते हैं। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक कई यूजर्स ने देखकर पसंद किया है। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘बात तो सही है बच्चों के हिसाब से हिसाब तो सही किया।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘बच्चे मन के सच्चे।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘बहुत सही खुद ही इनाम ले लिया।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अब चाचा पर्स रखना बंद कर देंगे।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने ​लिखा कि, ‘बच्चे चाचा को तकलीफ नहीं देना चाहते।’ 

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें –

Mission Impossible फिल्म भोजपुरी में बनती तो कैसा होता Music, सुनकर बिना घुंघरू के ठुमकने लगे यूजर्स, मजेदार Video Viral   

 

जिम में एक-दूसरे से भिड़ गए रावण और अंगद, दमदार क्रिएटिविटी का Video देख यूजर्स भी करने लगे तारीफ

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *