IND vs BAN: अहम मुकाबले से पहले बढ़ी टीम की टेंशन, कप्तान ही हो गया चोटिल


Litton Das- India TV Hindi
Image Source : PTI
लिटन दास

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मैच बांग्लादेश से होगा। ये मुकाबला 25 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बांग्लादेश टीम की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल इस अहम मैच से पहले टीम के कप्तान लिटन दास चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अब वह भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। बांग्लादेश ने इससे पहले अपना मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था, वहां उन्होंने 4 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान लिटन दास को लगी थी चोट

22 सितंबर को ICC अकेडमी में प्रैक्टिस के दौरान लिटन दास के पीठ में खिंचाव महसूस हुआ। लिटन नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्क्वायर कट खेलने की कोशिश की और वहां उन्हें कमर के बायीं तरफ कुछ दिक्कत महसूस हुई। इसके बाद टीम फिजियो के बायजिद उल इस्लाम ने उनको चेक किया और फिर वह प्रैक्टिस सेशन बीच में छोड़कर वापस लौट आए।

लिटन दास को लेकर BCB अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

क्रिकबज के हवाले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि हम आज लिटन का टेस्ट करेंगे, क्योंकि बाहर से वह बिल्कुल ठीक लग रहा है, लेकिन अंतिम फैसला लेने से पहले हमें उनका मेडिकल चेक अप करना होगा। उसके चेक अप के बाद ही इसका फैसला लिया जाएगा कि वह इस मैच में खेलेंगे या नहीं। हालांकि चोट लगने के बाद लिटन दास ज्यादा तकलीफ में नजर नहीं आए। लेकिन अगर वह इस मैच से बाहर होते हैं तो यह बांग्लादेश की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

अगर लिटन दास इस मैच से बाहर होते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी कौन करेगा। इसको लेकर भी अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता क्योंकि बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के लिए किसी को भी उपकप्तान नियुक्त नहीं किया है। सुपर-4 मैच से पहले बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले थे और वहां उन्हें दो मैच में जीत मिली थी।

एशिया कप 2025 में लिटन दास का प्रदर्शन

लिटन दास ने इस एशिया कप अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले हैं और वहां उन्होंने 29.75 के औसत से 119 रन बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने ये सभी रन 129.35 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

यह भी पढ़ें

ICC Rankings: भारतीय बल्लेबाज ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग, इस खिलाड़ी ने लगाई 15 पायदान की छलांग

दिनेश कार्तिक बने टीम इंडिया के कप्तान, इस टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा, क्या होगा IND vs PAK मैच?

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *