T20Is में अब तक टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी, 6 साल पहले बांग्लादेश ने जीता था एकमात्र मुकाबला


IND vs BAN- India TV Hindi
Image Source : AP
IND vs BAN

IND vs BAN Head To Head: 24 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाना चाहेगी। इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि टी-20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है और वहां किसका पलड़ा ज्यादा भारी है। ये दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तब फैंस हमेशा ही एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड रिकॉर्ड T20Is में

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 17 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। वहां  भारत ने 16 मैचों में बाजी मारी है, जबकि बांग्लादेश को केवल एक मैच में जीत मिली है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकमात्र मैच साल 2019 में जीता था। इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां भारतीय टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक एशिया कप में 15 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें से भारत को 13 बार जीत मिली हैं और दो बार बांग्लादेश को जीत नसीब हुई है। बांग्लादेश के लिए भारत को हराना इस बार भी आसान नहीं होगा। इस एशिया कप में टीम इंडिया अभी तक दमदार प्रदर्शन करते हुए आई है।

एशिया कप 2025 में एक भी मैच नहीं हारी है टीम इंडिया

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम ने अब तक ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के सभी मुकाबले जीते हैं। भारत इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ चार लगातार जीत के साथ उतरेगा। भारत ने सुपर-4 में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेला था, वहां उन्होंने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर अपने हार के सिलसिले को तोड़ा। बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मैच जीते थे। अब इस मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है ये देखना दिलचस्प होगा।

IND vs BAN: सुपर-4 मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया बहुत बड़ा स्कोर, भारतीय खिलाड़ी ने चटकाए पांच विकेट

विराट कोहली-अभिषेक शर्मा को कर चुका है आउट, अगला मैच खेल सकता है ये घातक गेंदबाज

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *