बिहार सरकार ने बीते दिनों में पेंशन, रोजगार और मुफ्त बिजली समेत कौन-कौन सी नई घोषणाएं की? एक क्लिक में यहां जानें


Nitish Kumar- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
नीतीश कुमार

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने धुआंदार प्रचार शुरू कर दिया है। हर पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए तमाम वादे कर रही है। इस बीच हम आपको बताने वाले हैं कि बिहार सरकार ने पेंशन, रोजगार और मुफ्त बिजली समेत कौन-कौन सी घोषणाएं कर रखी हैं। इन योजनाओं की पूरी लिस्ट भी सामने आई है।

पेंशन राशि का सीधे उनके खाते में हस्तांतरण

बिहार सरकार की घोषणा के मुताबिक, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब 400 रुपये की जगह प्रतिमाह 1100 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का सीधे उनके खाते में हस्तांतरण। इससे समाज के अंतिम पायदान के लोगों का जीवन-यापन सम्मानजनक तरीके से हो सकेगा।

महिलाओं के लिए बड़ा निर्णय

महिलाओं के हित में एक अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है। महिलाओं के रोजगार के लिये एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी गयी है। इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपये की राशि प्रथम किश्त के रूप में दी जायेगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुये 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जायेगी।

रोजगार और सरकारी नौकरी

अगले 5 साल (2025 से 2030) में वर्ष 2020-25 के लक्ष्य को दोगुणा करते हुये एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित। राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लिये राज्य सरकार संकल्पित है।

मुफ्त बिजली पर क्या?

1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त। राज्य के कुल 1 करोड़ 89 लाख परिवार लाभान्वित। अब लगभग बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिल रही है।

युवाओं की सहायता

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को 4 हजार रुपये, आई०टी०आई० या डिप्लोमा पास युवाओं को 5 हजार रुपये एवं स्नातक या स्नातकोत्तर इंटर्नशिप पास करने वाले युवाओं को मासिक 6 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की मंजूरी। राज्य के एक लाख युवाओं को 2025-26 से 2030-31 तक विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप कराने का निर्णय। इससे राज्य के युवा आत्मनिर्भर एवं दक्ष होंगे तथा उन्हें रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी लिस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *