
भारत और पाकिस्तान
Asia Cup 2025 IND vs PAK: टी20 एशिया कप 2025 का कारवां सुपर-4 तक पहुंच चुका है, जहां फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। एशिया कप के इतिहास में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं हुआ है। लेकिन अब एक ऐसा समीकरण बना रहा है। जब ये दोनों क्रिकेट टीमें फाइनल में खेलती हुई नजर आ सकती हैं।
पहले नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम
सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय क्रिकेट टीम पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम ने अभी तक एक मुकाबला जीता है और दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.689 है। भारत ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 6 विकेट से धूल चटाई थी। अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं, जो उसे बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं।
पाकिस्तान का बांग्लादेश से बचा है मुकाबला
सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर है। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और एक हारा है। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.226 है। अभी उसका एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ बचा हुआ है, जो उसे 25 सितंबर को खेलना है।ट
भारत और पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने का समीकरण:
भारतीय टीम अपना बांग्लादेश के खिलाफ (24 सितंबर) होने वाला मुकाबला जीत जाए।
पाकिस्तानी क्रिकेट बांग्लदेश के खिलाफ (25 सितंबर) को होने वाला मुकाबला जीत जाए।
ऊपर लिखे समीकरण के हिसाब से बांग्लादेश के तीन मैचों के बाद दो ही अंक होंगे। वहीं भारत और पाकिस्तान चार-चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर होंगे। इस तरह से दोनों टीमों फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। वहीं श्रीलंकाई क्रिकेट अभी तक अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है और उसका फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें:
अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर काबिज, शुभमन गिल ने लगाई टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग
