यूपी: संभल में महिला टीचर के ऊपर दिनदहाड़े एसिड अटैक, कुछ दिन बाद होने वाली थी शादी, आरोपी फरार


Acid attack- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
महिला पर एसिड अटैक, इलाज जारी

संभल: यूपी के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूटी सवार युवक ने दिन दहाड़े एक महिला टीचर के ऊपर एसिड अटैक किया है। इस हमले में एक निजी स्कूल की महिला टीचर बुरी तरह घायल हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर का कहना है कि पीड़ित महिला 30 प्रतिशत तक झुलस गई है।

क्या है पूरा मामला?

मामला नखासा थाना क्षेत्र के गांव देहपा का है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय महिला टीचर पर ये एसिड अटैक हुआ, उस समय वह स्कूल से वापस लौट रही थी। हमलावर ने बीच सड़क पर महिला के चेहरे और पेट पर एसिड फेंका। ये हमला इतना भीषण था कि महिला टीचर सड़क पर ही गिर गई। इसके बाद महिला को किसी तरह उसके घर पहुंचाया गया और उसके परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई।

कुछ ही समय बाद होने वाली थी महिला की शादी

जानकारी ये भी मिली है कि महिला की एक से डेढ़ महीने बाद शादी होने वाली थी। जिस घर में खुशी की शहनाईयां बजने वाली थीं, वहां अब मातम पसरा है। चेहरा झुलसने की वजह से पीड़िता भी काफी परेशान है।

संभल के एसपी का सामने आया बयान

इस मामले में संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब टीचर स्कूल से घर वापस आ रही थी, तभी स्कूटी सवार ने उस पर कैमिकल अटैक किया। इस हमले में महिला घायल है। हमलावर युवक को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

डॉक्टर का बयान भी सामने आया

इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि पीड़ित महिला 25 से 30 फीसदी झुलसी है। शरीर कैमिकल से जला है।

इस घटना के सामने आने के बाद संबल में चर्चाओं का दौर जारी है। लड़कियों के माता-पिता डरे हुए हैं कि कहीं उनके बच्चे भी इस तरह की घटनाओं का शिकार ना हो जाएं। लोगों का कहना है कि दिन दहाड़े एसिड अटैक की घटना पुलिस पर भी सवाल खड़े करती है। क्या संभल में आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों में पुलिस का खौफ कम हो गया है? देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले में कितना तेज एक्शन लेती है और इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स कब जेल की सलाखों के पीछे जाता है।  (इनपुट- रोहित व्यास)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *