
तान्या मित्तल, अमाल मलिक।
बिग बॉस 19 के अन्य एपिसोड की तरह लेटेस्ट एपिसोड भी अलग-अलग फ्लेवर से भरा रहा। लड़ाई, झगड़े से लेकर दोस्ती तक सब देखने को मिला। अमाल मलिक और शहबाज ने जहां 30वें दिन एक मज़ेदार कमेंट्री नॉमिनेशन टास्क का नेतृत्व किया और नेहल के वोट के बाद, टीम शहबाज को इस हफ्ते के लिए इम्युनिटी दे दी गई। वहीं 31वें दिन की शुरुआत तान्या मित्तल के एक नए और अपने अनोखे निजी किस्से के साथ हुई, जहां वह अपनी कॉफी से जुड़ा किस्सा शेयर करती दिखीं। वहीं आगे चलकर, अभिषेक, फरहाना, बसीर और अन्य लोगों के बीच घर की सफाई को लेकर तीखी बहस भी देखने को मली।
शहबाज-प्रणित के बीच टक्कर
नॉमिनेशन के लिए बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों में बांट दिया, टीम प्रणित और टीम शहबाज में। प्रणित के साथ नीलम गिरि आईं और घरवालों के ऊपर कमेंट्री की और वहीं शहबाज के साथ अमाल मलिक आए और एक्टिविटी एरिया में लाइव कमेंट्री की। इसके बाद शहबाज के साथ गौरव भी आए और कमेंट्री की और सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल चुड़ासामा के वोट के साथ शहबाज की टीम विजयी रही, जिसकी वजह थीं उनकी दोस्त फरहाना। दरअसल, नेहल की दोस्त फरहाना भी उसी टीम में थीं, इसीलिए उन्होंने टीम शहबाज को वोट दिया।
ये 6 सदस्य नॉमिनेशन जोन में
शहबाज की टीम की जीत के साथ ही फरहाना, अमाल, तान्या, जीशान कुनिका और बसीर इस हफ्ते सेफ हो गए। इनके अलावा घर के कैप्टन अभिषेक बजाज भी सुरक्षित हैं। दूसरी ओर प्रणित के साथ ही उनके टीम के सदस्य मृदुल, नीलम, आवेज, गौरव और अशनूर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन में पहुंच गए।
कॉफी पीने ग्वालियर से आगरा जाती हैं तान्या
तान्या को गार्डन एरिया में नीलम गिरि के साथ बैठे देखा जाता है, जहां वह उनसे अपनी कॉफी के बारे में बात करती हैं। वह कहती हैं- ‘मैं कॉफी पीने ग्वालियर से आगरा जाती हूं। वहां जाकर भी वो कॉफी पीती नहीं, मेरे साथ मेरी गाड़ी मे एक आइस बॉक्स होता है, जिसमें अपनी कॉफी रखती हूं, वापस ग्वालियर आती हूं और अपने गार्डन में बैठकर ही वो कॉफी पीती हूं। मैं साइको हूं, ये मेरा बेसिक है। लंदन से हर दो महीने में बिस्किट आता है, वही खाती हूं। बिस्किट नहीं मिलती तो रोने लगती हूं। दिल्ली में एक होटल है, वहीं की दाल खाती हूं। स्टाफ की छुट्टी कर देती हूं, दिल्ली जाती हूं, वहां दाल खाकर रात में वापस आ जाती हूं।’
अमाल ने तान्या को खिलाया खाना
तान्या फिर अपने ग्लब्स पहने नजर आती हैं, जिस पर गौरव उनकी टांग खिचाई करते हैं। इसके बाद अमाल उन्हें प्रिंसेस ट्रीटमेंट देते हैं और अपने हाथ से खाना खिलाते हैं और जीशान उन्हें पानी पिलाते हैं। शहबाज भी इसमें उनकी मदद करते हैं।
अभिषेक-फरहाना में लड़ाई
काम को लेकर अभिषेक और फरहाना में जंग छिड़ जाती है। फरहाना, अशनूर को भी इस लड़ाई में खींच लेती हैं और उन्हें ‘वायस्ड कैप्टन’ का टैग दे देती हैं। नेहल सीक्रेट रूम से कहती हैं- ‘अशनूर को बाहर निकालो, इसे किसी की बीवी बनने के अलावा कोई काम नहीं है।’ इसके बाद ये लड़ाई बसीर तक पहुंचती है और फिर बसीर और अभिषेक में भयानक लड़ाई होती है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है।
ये भी पढ़ेंः
Bigg Boss 19: ‘फ्लॉप कैप्टन…’ सुनते ही अभिषेक बजाज का पारा हुआ हाई, इस कंटेस्टेंट ने दिलाया गुस्सा